भूमाफियाओं के खिलाफ़ दून पुलिस की बडी कार्यवाही..भूमि धोखाधडी में लिप्त 12 अभियुक्तों के खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज.. संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी जल्द ..गैंग बनाकर जमीन संबंधित धोखाधड़ी में लिप्त सभी भूमाफियाओं पर अभियान चलाकर दून पुलिस गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करेगी:SSP देहरादून..

देहरादून: राजधानी देहरादून में लंबे समय से सक्रिय भूमाफियाओं सहित मादक पदार्थों तस्करी एवं अन्य आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों पर कड़ा शिकंजा करते हुए दून पुलिस ने गैंग लीडर ताजदीन व आबिद सहित 12 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया है.. इतना ही नहीं इन सभी अपराधियों की अवैध अर्जित सम्पतियों को भी चिन्हित किया जा रहा हैं. ताकि जल्द ही गैंगस्टर एक्ट 14 (A) के अंतर्गत इनकी अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जा सकें.. पुलिस के अनुसार गैंगस्टर की परिधि में 12 अभियुक्तों के खिलाफ जनपद देहरादून के अलग-अलग थानों में धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमें दर्ज हैं.₹

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: केदारनाथ में बर्फबारी की ताजा तस्वीर, श्रद्धालुओं में उत्साह, धाम में शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी। वीडियो....

 देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार भूमाफियाओं के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा जमीनी धोखाधडी,मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त अभियुक्त ताजदीन (गैंग लीडर) व आबिद सहित 12 अभियुक्तों के वखिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है..इन सभी अभियुक्तों द्वारा अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करने की कार्यवाही तेज़ी से की जा रही है..ऐसे में जल्द ही इन अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बंदूक नोंक पर डकैती वारदात का दून पुलिस ने 48 घण्टें में किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 05 डकैतों को SOG ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार..अभियुक्तों के कब्जे से लुटा गया लाखों का सामान,घटना में प्रयुक्त कार सहित हथियार-जिंदा कारतूस बरामद..

 गैंगस्टर एक्ट के दायरे में आये अभियुक्त..

01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहुवाला माफी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 46 वर्ष 

02: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी उपरोक्त, उम्र 40 वर्ष 

03: मौ0 हारून पुत्र शहादत अली निवासी उपरोक्त, उम्र 42 वर्ष 

04: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी उपरोक्त, उम्र 43 वर्ष 

05: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष 

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल समस्या,लिकेज सहित जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिये युद्धस्तर पर कार्यवाई निर्देश..संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्राें में भ्रमण कर त्वरित निस्तारण में जुटे..प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट तलब:-DM,देहरादून..

06: मौ0 आजम पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त, उम्र 47 वर्ष

07: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष 

08: सत्यदेव ओझा पुत्र नथुन ओझा निवासी 105 रीठा मण्डी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 44 वर्ष 

09: सद्दाम हुसैन पुत्र ताजदीन निवासी: घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेलनगर, उम्र 36 वर्ष 

10: शोएब पुत्र शौकत अली निवासी: कुटला नवादा, थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 25 वर्ष 

11: हलीम पुत्र मकसूद निवासी: लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष 

12: असलम पुत्र नूर हसन निवासी: कल्याण पुर, सहसपुर, उम्र 43 वर्ष

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें