सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने..पिस्तौल से केक काटने का वीडियो हुआ था वायरल…वीडियो का त्वरित संज्ञान लेकर SSP देहरादून द्वारा दिए गए थे वैधानिक कार्यवाही के निर्देश…

देहरादून: सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक एक युवक को थाने ले जा पहुँचा.. जी हां पिस्तौल की नोक से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस को तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने भी देर ना लगाते हुए त्वरित कार्रवाई कर वायरल वीडियो में दिख रहे तीनो युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत लिया.हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ में पता चला कि  08 सितंबर 2025 को उनमें से एक युवक अभिषेक का बर्थडे था.और  फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में इन लड़कों द्वारा एक नकली पिस्टल लाइटर, जो की पिस्टल नुमा थी.उससे केक को काटा गया था.और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल किया गया. पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी..

यह भी पढ़ें 👉  मुजफ्फरनगर का खानदानी चोर पत्नी सहित गिरफ्तार,लाखों के सोने-हीरे के आभूषण बरामद.चोरी के धंधे से ही ज़िंदगी,मकान और परिवार में शादियां..

कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो,जिसमें एक युवक द्वारा पिस्तौल से बर्थडे केक काटा जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में देख रहे युवकों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.ऐसे में वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का होना प्रकाश में आया.जिसके बाद  पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान  1- अभिषेक पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, हर्रावाला, उम्र 18 वर्ष  2- अमित कुमार पुत्र सिकंदर महतो निवासी मियां वाला चौक, हर्रावाला, थाना डोईवाला, उम्र 18 वर्ष 3-  कार्तिक जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी मियावाला थाना डोईवाला उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लिया गया.युवकों के पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया,जो असल में एक लाइटर पिस्टल थी. अभियुक्तो द्वारा इस लाइटर पिस्टल को बाजार से खरीदा गया था.. 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: फिर एक बार उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री, 5 नवम्बर केदारनाथ आएगें पीएम मोदी. .

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें