शिकंजा: नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा युद्स्तर पर कार्रवाई जारी…भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार.. ₹25 लाख से अधिक क़ीमत की स्मैक बरामद..

नशा तस्करी को नेस्तनाबूद कर ही दम लेगें : SSP देहरादून

अभियुक्ता के कब्जे से 81.33 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद..

अभियुक्ता के पति को भी पटेलनगर पुलिस द्वारा कुछ समय  पूर्व ही अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल..

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस द्वारा युद्स्तर पर कार्रवाई जारी हैं.इसी अभियान के तहत थाना पटेलनगर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है.शिकंजे में आयी अभियुक्ता के कब्ज़े से 81.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई हैं.बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख से अधिक आंकी गई है. थाना पटेल नगर पुलिस के अनुसार चमनपुरी से गिरफ्तार महिला तस्कर पूजा के पति सुंदर लाल को भी कुछ समय पूर्व नशा तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था..

यह भी पढ़ें 👉  पत्थरबाजों को फंडिंग होने वाले इस बैंक का खाता बाहरी लोगों का,पुलिस जल्द संदिग्ध खाते का करेंगी खुलासा..अभी तक का पूरा मूवमेंट भी संदिग्ध:DIG

कोतवाली पटेलनगर पुलिस के अनुसार आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं. उक्त आदेशों के अनुपालन में  लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.इसी दौरान 06 जनवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता पूजा पत्नी सुंदर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी, थाना पटेलनगर, उम्र-35 वर्ष को अभियुक्ता के घर राजीव नगर चमनपुरी से गिरफ्तार किया गया.अभियुक्ता के कब्जे से कुल 81.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू.है. महिला अभियुक्ता के विरुद्व थाना पटेलनगर में धारा: 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  रेस्टोरेंट मालिक(रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर)पर फायर झोंकने वाला पूर्व फौजी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार...पिस्टल,मैगजीन-15 जिंदा कारतूस बरामद...चिकन में तेल ज्यादा होने पर चला दी गोली.

गिरफ्तार अभियुक्ता के पति को भी कुछ समय पूर्व पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

 गिरफ्तार अभियुक्ता:

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, देश के Top 3 Police Station में आया बनबसा थाना, गृह मंत्रालय से मिला सम्मान

01: पूजा पुत्नी सन्दर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र-35 वर्ष..

 बरामदगी.. 

 81.33 ग्राम अवैध स्मैक  (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू0)..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें