इंस्टाग्राम से दोस्ती कर 13 साल की नाबालिग को ग़ायब करने वाला आरोपी मेरठ से गिरफ्तार..बालिका भी सकुशल बरामद..

देहरादून: इंस्टाग्राम से दोस्ती कर 13 साल की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को थाना रायपुर पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार जेल भेज दिया हैं.. इस कार्यवाही में पुलिस ने नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की.. वही आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं अपहरण की धारा 363 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया. 

घटनाक्रम

रायपुर पुलिस के अनुसार 27 मई 2023 को शिकायतकर्ता द्वारा थाना रायपुर में आकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर गायब किया गया हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा 363 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई..पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गयी तो बालिका द्वारा कोई भी फोन प्रयोग न करना एवं बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया गया..इसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया,जिसके पश्चात पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है, जिसके माध्यम से वह फोटो, वीडियो शेयर किया करती थी और इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किये गये वीडियो,फोटो का अवलोकन किया तो एक संदिग्ध आईडी प्राप्त हुई जिसके द्वारा बालिका की हर फोटो, वीडियो को लाईक व कमेन्ट किये गये थे. इसके पश्चात उक्त आईडी के माध्यम से आईडी यूज कर रहे व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति का नाम विकास कश्यप होना पाया गया.उधर बालिका के पिता व घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन की जानकारी से बालिका द्वारा अपने परिजनों से चोरी-छिपे एक अन्य व्यक्ति से बात करना प्रकाश में आय़ा और इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग भी अपने पिता के मोबाइल में करना पाया गया.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा प्राप्त इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त कर पाये गये व्यक्ति के पते पर 21 जुलाई 2023 को दबिश दी गयी जहां से जानकारी मिली की अभियुक्त विकास कश्यप घर से छुपकर अन्य स्थान पर दत्तावली गेसुपुर में रह रहा है. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास कश्यप उम्र 22 वर्ष को दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ से अपहरण व पोक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त कब्जे से नाबालिग बालिका उम्र 13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया. दर्ज मुकदमें एवं साक्ष्य सबूत के आधार पर अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  नेक मुहिम: मुस्कान बिखेरता उत्तराखंड DGP का “ऑपरेशन स्माइल"..अपनों से बिछड़े नौनिहालों को फिर से मिलाया..परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का दिल किया शुक्रिया..

नाम पता अभियुक्त 

विकास कश्यप पुत्र तिलक राम निवासी  दत्तावली गेसूपुर जिला मेरठ उम्र 22 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें