हत्या/डकैती मामलें में बीते 12 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने जालंधर से किया गिरफ्तार..अवैध संबंधों के चलते अभियुक्त सहित 05 लोगों ने की थी मसूरी रोड़ पर निर्मम हत्या..अपराधी इस बात को समझ लें कि अपराध कर किसी भी राज्य में छुपे हो,लेकिन सबका जेल जाना तय है :-SSP देहरादून

देहरादून: अवैध संबंधों के चलते वर्ष 2012 में मसूरी रोड़ के पुरकल गाँव क्षेत्र में हत्या और डकैती के संगीन मामले में पिछले 12 साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को दून पुलिस ने पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है….गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2012 में घटना के उपरांत न्यायालय से जमानत लेने के बाद से बीते 12 वर्षो से फरार चल रहा था..देहरादून एसएसपी अजय सिंह के दिशानिर्देश पर वांटेड व फ़रार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी गठित टीम को अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर और सर्विलांस के माध्यम जानकारी मिली कि अभियुक्त पंजाब के जालंधर में छिपा हैं..ऐसे में तत्काल पुलिस टीम जालंधर रवाना हुई.. जालंधर पहुँचकर अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए दून पुलिस को 05 जनवरी 2024 को अभियुक्त अजय पुत्र भारत भूषण को जालंधर के गांव नगरा निकट रेलवे फाटक बिजलिपला,थाना बिलगा से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ हासिल की.. पुलिस इस मामले में अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड...

अवैध संबंधों के चलते अपने 04 साथियों के साथ मिलकर अभियुक्त ने मसूरी रोड पर जालंधर निवासी युवक की थी निर्मम हत्या: पुलिस 

देहरादून पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के साथी कुलविंदर के जालंधर निवासी संजीव नाम के व्यक्ति की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे..इसी के चलते गिरफ्तार अभियुक्त पहले अपने 04 अन्य साथियों के साथ संजीव को लेकर देहरादून आया.और फ़िर यहाँ से राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर पुरकुल गाँव जाने वाले रास्ते में संजीव की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया..इस घटना के बाद सभी अभियुक्तों ने मृतक संजीव की इनोवा कार को लुटा और मौके से फरार हो गए..इस वारदात के बाद राजपुर पुलिस द्वारा उक्त घटना में शामिल अभियुक्त अजय सहित उसके 04 अन्य साथियों 1- कुलविंदर सिंह निवासी जालंधर 2- मनजीत सिंह निवासी जालंधर 3- पंकज शर्मा निवासी कांवली रोड देहरादून सहित अभियुक्त राहुल कुमार निवासी जम्मू को वर्ष 2012 में गिरफ्तार कर जेल भेजा..इसके कुछ समय बाद अभियुक्त अजय न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के उपरांत कोर्ट में पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था..फ़रार अभियुक्त अजय का कोई स्थाई ठिकाना नहीं था.और नाही अभियुक्त द्वारा अपने किराये के मकान के पते को ही पहचान पत्र में अपना स्थाई पता अंकित कराया गया था..यही कारण उस तक पहुंच पाना काफी मुश्किल था..लेकिन अब 12 साल बाद उसकी जानकारी मिलने के बाद उसे जालंधर से गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  शिवरात्रि में भीड़ नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त तैयार रहें पुलिस बल:IG गढ़वाल..कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा.. कुशल पुलिस प्रबंधन के लिए हरिद्वार सहित पौड़ी और टिहरी एसएसपी को शाबाशी..

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

अजय पुत्र भारत भूषण निवासी गांव नागरा निकट रेलवे फाटक बिजलिपाला, थाना बिलगा, जालंधर, हाल निवासी – सुभाष नगर, थाना डिवीज़न न0 – 08 जालंधर पंजाब

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: कल उत्तराखंड दौरे पर होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, इस जिले में तय है कार्यक्रम. *जानिए कितने बजे पहुँचेगे शाह..*

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें