उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े कही न कही सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे है जिससे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू के आदेश भी जारी कर दिए गए है
जिसके चलते देर रात राजधानी देहरादून की सड़कों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए है। रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए की देर रात्रि को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र में घंटाघर, दिलाराम चौक व अन्य विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को रोककर उनसे आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।