अलर्ट: हो जाए सावधान, लग सकता है ‘नाईट कर्फ्यू’.ओमिक्रोन की दस्तक और बढ़ते कोरोना के मामले पर गम्भीर हुआ स्वास्थ विभाग. *ये हुए निर्देश…*

देहरादून

राजधानी देहरादून में ओमिक्रान वेरिएंट का केस और कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के पाए जाने के बाद, उत्तराखंड सरकार जरूरत पड़ने पर फिर से नाईट कर्फ्यू और अन्य सख्त प्रतिबंधों को लागू कर सकती है। मुख्य सचिव ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी स्वस्थ सुविधायें दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। आज 39 कोरोना केस पाए गए। इस तरह लापरवाही के साथ ही केस भी लगातार बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी सेलेक्शन के नाम पर एक फिर बार धोखाधड़ी, 8 लाख ठगने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये तथा दिन-प्रतिदिन ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जायेगा। यदि आवश्यकता होगी तो ‘नाइट कर्फ्यू ,अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी अतिक्रमण पर धामी सरकार का सख्त एक्शन जारी,अब गैंगस्टर के घर चला जमकर बुलडोजर..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें