उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति जानिए, किस जिले में कितना संक्रमण
प्रदेश में कोरोना जिस गति से अपने पांव पसार रहा है ये तीसरी लहर की ओर कोविड की आहट तो नहीं, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल उत्तराखंड चुनाव की दहलीज पर खड़ा है और ऐसे में राजनेताओं की रैलियों की भीड़ और ज्यादा डरा रही है। गुरुवार को प्रदेश में आये कोविड के नये मामलों के साथ ही पूरी स्थिति समझ लेते हैं।
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले।।
आज राज्य में 630 कोरोना के नये मामले।।
कोरोना से आज तीन मरीजों की हुई मौत।।
राज्य में 1425 कोरोना के एक्टिव केस।।
आज 128 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज।।
अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर 1, चमोली 5, देहरादून 268, हरिद्धार 119, नैनीताल 85, पौड़ी 72, पिथौरागढ़ 4, टिहरी 4, उधमसिंह नगर 35, उत्तरकाशी 11