भारी बारिश के बीच देहरादून DM- सोनिका सुबह-सुबह आपदा परिचालन केंद्र पहुँची,सड़क सुधार,जलभराव जैसे शिकायतों पर ख़ुद सुनवाई कर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश.

देहरादून: मॉनसून के मौसम में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने आज सुबह-सुबह आपदा परिचालन केंद्र पहुंची.यहाँ उन्होंने वर्षा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार एवं जलभराव जैसे तमाम शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से प्राप्त की. उन्होंने आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त शिकायतों और उस पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त की. जिलाधिकारी ने दूरभाष पर अधिकारियों  निर्देश दिए  सड़क सुधार, जलभराव कार्यों की अद्यतन स्थिति के साथ ही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए,फोटो साझा करने के निर्देश दिए. ताकि वास्तविक जनहित वाली समस्याओं को देखा जा सके.DM सोनिका ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया की आपदा परिचालन केंद्र में प्राप्त हो रही शिकायतों पर संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए बिना देरी किए  भेजा जाए.इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि शिकायतों के समय पर निस्तारण होने की  जानकारी प्राप्त करते रहें.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक और लव जिहाद का मामला,आरोपी गिरफ्तार कर सलाख़ों के पीछे. मोहम्मद सलीक लक्की राणा बन देता रहा युवती को सगाई तक धोखा..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें