खराब मौसम के बीच पुलिस महानिदेशक केदारनाथ पहुंचे,यात्रा सुरक्षित व्यवस्थाओं को लेकर खुद मोर्चा संभाला, श्रद्धालुओं से सुझाव लेकर फिर से की अपील.

हमारी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को राहत देने वाली हो:DGP

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते चारधाम यात्रा प्रभावित होने की आशंकाओं के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार खराब मौसम के बीच केदारघाटी पहुँचे. यहाँ उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात कर मौसम के अनुसार यात्रा सुरक्षित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इतना ही नहीं डीजीपी ने केदारनाथ दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए उनके फीडबैक अनुसार अतिरिक्त व्यवस्थाओं को बहाल करने के भी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.वही लगातर केदारघाटी में हो रही बर्फबारी और मौसम की अड़चनों को देखते हुए दगप अशोक कुमार ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार केदारघाटी सहित यात्रा पड़ावों में खराब मौसम बर्फबारी के चलते सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है. चार धाम आने वाले श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की शिकायतों के मध्यनजर न सिर्फ एहतियातन मेडिकल का सहारा ले,बल्कि 11 हज़ार से अधिक ऊंचाई में आने से पहले ही मौसम अनुसार अतिरिक्त सावधानी भी बरते.ताकि आपकी  यात्रा पुलिस के सहयोग से सुगम और सुरक्षित हो सके. बता दें कि 1 दिन पहले सोमवार दोपहर ही डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने  जनपद रुद्रप्रयाग के गौरी कुंड और फाटा पहुंचे थे. यहां उन्होंने संबंधितपुलिस अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर करने का निर्देश देते.इसके बाद रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार सुबह डीजीपी अशोक कुमार श्रद्धालुओं के अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला टोल प्लाजा में बेकाबू ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ ऐसे पलटा,सबके होश उड़ गए..बाल बाल बचे लोग..देखिए CCTV वीडियो..

यात्रा के पड़ाव में विगत वर्षों की अव्यवस्थाओं पर चिंता जाहिर की..

केदारनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकतानसार अतिरिक्त व्यवस्थाओं को लेकर विगत वर्षों में कई तरह के सुझाव पुलिस विभाग द्वारा संबंधित महकमों को दिए गए थे. लेकिन बताया जा रहा है कि इन सुझाव वाली व्यवस्थाओं बनाने में अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.ऐसे में डीजीपी ने इस विषय पर एक बार फिर संबंधित विभाग और शासन को पत्राचार के माध्यम से विगत वर्षों के सुझाव में आए व्यवस्थाओं को बेहतर करने का आग्रह किया है.ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनाई जा सके.

यह भी पढ़ें 👉  दामाद और ससुर मिलकर करते थे ड्रग्स तस्करी का धंधा,20 लाख की स्मैक के साथ दामाद गिरफ्तार,ससुर फ़रार,ड्रग्स डिलीवरी की कमाई होनी थी एक दिन बाद सालगिरह की बड़ी पार्टी. 

जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने के दिए निर्देश

वहीं दूसरी तरफ जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस चौकी थाना भवनों की जर्जर हालत पर भी DGP ने चिंता जाहिर कर उन्हें व्यवस्थित ढंग से बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.इस विषय पर रुद्रप्रयाग एसपी से बातचीत करते हुए यात्रा जनपद के हिसाब से व्यवस्थाओं को बनाने पर जोर दिया.

हमारी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को राहत देने वाली हो:DGP

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लव जिहाद को लेकर सीएम धामी‌ सख्त,डीजीपी को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश..

केदारनाथ यात्रा के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि हमारे स्तर से ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान होना पड़े. हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ ही आये यात्रियों को रिलीफ भी देना है. उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है. जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली यात्रा की 2 महत्वपूर्ण समस्यायें यही हैं। कि एक तो गौरीकुण्ड का संकरा मार्ग,दूसरा केदारनाथ में अधिक संख्या में यात्रियों के चले जाने की स्थति में उनके रुकने की समस्या. इसके लिये अपने सिस्टम को दक्ष बनाये जाने व गौरीकुण्ड की समस्या को पुरजोर तरीके से रखने के निर्देश दिए. यात्रा मार्ग में जंगलचट्टी व भीमबली में एसडीआरएफ की नई पोस्ट खोले जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रुकने के लिए शेड इत्यादि बनाने की आवश्यकता जतायी गयी.

बाइट:अशोक कुमार,DGP, उत्तराखंड

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें