अलर्ट: मतगणना के दिन परेशान कर सकता है मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान. *इन जिलों में है बारिश,बर्फबारी की संभावना।।*

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। 10 मार्च को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में दो दिन मौसम बदला रहने की संभावना जताई है। ऐसे में तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिल रही है। जिससे पारा भी चढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दोपहर में धूप चुभने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  भगोड़े बिल्डर दीपक मित्तल प्रकरण में पुलिस ने बढाया जांच का दायरा.. कई सफेदपोश नेता आये पुलिस की रडार पर..दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी पर 50 हजार का ईनाम घोषित..

हालांकि, पहाड़ों में हल्के बादलों के बीच हवाएं चलने से सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने हैं। लेकिन कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मतगणना के दिन बारिश और बर्फ़बारी परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जिलाधिकारी की सराहनीय पहल से आमजन में ख़ुशी..लंबे समय अटके पड़े 2225 दाखिला खारिज का DM ने स्वयं कोर्ट में बैठकर किया निस्तारण.. तहसीलदार कोर्ट में चल रहे 10 विवादित वादों सहित 50 विरासत का भी निस्तारण...

जिसके चलते कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा को लेकर SSP देहरादून मुहिम की जारी...विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 271 और युवाओं/वाहनों चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें