जॉलीग्रांट एयरपोर्ट फ्लाइट में बम होने की फ़र्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल..तत्काल मुकदमा दर्ज कर दून पुलिस ने शुरू की कार्रवाई..

देहरादून– जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर  फ्लाइट में बम होने की फर्जी खबर  सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है.पुलिस की प्रारंभिक जांच पर उक्त पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी. ऐसे में शिकायतकर्ता के तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  Well Done:- नकली दवा फैक्ट्री प्रकरण में दून पुलिस की बडी कार्यवाही..दिल्ली सहित देश में 44 स्थानों पर विगत 02 वर्षों में लगभग 07 करोड मूल्य की नकली दवाओं की सप्लाई...देहरादून SSP की स्पेशल गठित टीम नकली दवाओं की जब्तीकरण के लिए इन राज्यों में रवाना.

 पुलिस के अनुसार मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को कोतवाली डोईवाला पर  NPS मुंग पुत्र NGK थंग (उप-कमाण्डेट/कासो) CISF यूनिट ASG देहरादून(जौलीग्रान्ट) द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 15.10.2024 को “X” HANDLE (सोशल मीडिया) पर एक फ्लाइट में बम होने की  फर्जी/ भ्रामक पोस्ट अपलोड की गयी.इसके तत्काल बाद उक्त पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी है. ऐसे में वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस आगे की विस्तृत जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई है..

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का डंडा: 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें