अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट 1 से 3 फरवरी के बीच संभव..

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में कोर्ट आदेश के उपरांत केंद्रीय FSL टीम आगामी 1 फरवरी से 3 फरवरी के बीच मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू कर सकती है. इसके लिए कोर्ट आदेश के तहत केंद्रीय प्रशासन टीम ने अपनी कार्रवाई की तिथि मुकर्रर की है.. ऐसे में अब मेडिकल जैसी अन्य औपचारिकता के CFSL दिल्ली में मुख्य आरोपी पुलकित की पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू करेगी उसी के आधार पर नार्को टेस्ट की कार्रवाई भी की जा सकती हैं. इस मामले में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे ADG डॉ वी.मुरुगेशन ने बताया कि कोर्ट आदेश के अंतर्गत केंद्रीय FSL टीम ने आगामी 1 फरवरी से 3 फरवरी के बीच मुख्य आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट की तिथि निर्धारित की है. हालांकि इस कार्यवाही मेडिकल जैसी औपचारिकताएं के अनुसार समय आगे पीछे भी हो सकता हैं. लेकिन अब इस बात की तस्दीक हो चुकी है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में पॉलीग्राफ व नारको टेस्ट करवाई को मुकम्मल किया जा सकती हैं.

यह भी पढ़ें 👉  आगामी चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड DGP का यात्रियों को महत्वपूर्ण संदेश,हेलीकॉप्टर सेवा की धोखाधड़ी से बचने के लिए अब केवल अधिकृत IRCTC से ही हेली टिकट बुकिंग होगी: DGP

पॉलीग्राफ टेस्ट के आधार पर है सप्लीमेंट्री चार्जशीट की संभावनाएं

बता दें कि अंकिता हत्याकांड में तीन आरोपियों से इस केस से संबंधित वीआईपी आवागमन का रहस्य और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की सच्चाई जानने के लिए नार्को टेस्ट की अपील कोर्ट से की गई थी. लेकिन इस मामले में सिर्फ मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा ही सहमति मिलने के बाद कोर्ट आदेश उपरांत पॉलीग्राफ़ टेस्ट की तैयारी है.ताकि एसआईटी द्वारा प्रचलित जांच के बिंदुओं को टेस्ट रिपोर्ट से मिलान कर आगे की कानूनी कार्रवाई के साथ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की कार्यवाही हो सके. वही दूसरी तरह इससे पहले ही कई महत्वपूर्ण साक्ष्य-सबूतों के आधार पर कोर्ट में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में कांवड़ियों का रिकॉर्ड सैलाब उमड़ा,SSP ने खुद मोर्चा संभाल आवागमन को किया कंट्रोल..

बाइट-डॉ वी.मुरुगेशन,ADG, LO, उत्तराखंड

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें