
देहरादून:आमजन के प्रति सरकारी अफसरों का रवैया अगर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका जैसा हो तो,देशभर की आधी समस्याओं का निस्तारण दिन के दिन हो जाये.जिहां इसका सबसे बड़ा उदाहरण जिलाधिकारी देहरादून सोनिका द्वारा एक फिर सोमवार 21 अप्रैल 2024 को सामने आया हैं.लोकसभा चुनाव की लंबी थकान वाली प्रक्रिया संपन्न होने के बावजूद जिलाधिकारी सोनिका द्वारा सोमवार त्रिस्तरीय सुरक्षा में घिरे स्ट्रांग रूम EVM मशीनों का निरीक्षण करने के साथ ही रायपुर स्थित ग्रामीण घरों में जाकर न सिर्फ उनकी मूलभूत समस्याओं को सुन निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गए,बल्कि गेहूं फसल की कटाई में भी स्थानीय महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से खुद अपने हाथ से गेहूं की कटाई की..



