नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और कड़ा प्रहार..मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ 03 ड्रग्स पेड़लरों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार..

देहरादून: “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप बरामद कर 03 ड्रग्स पैडलरों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है..पकड़ें गए नशा तस्करों के कब्जे से 105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल,410 नशीले टेबलेट सहित 850 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई हैं..पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्त में आये तीनों ड्रग्स तस्कर एक आदतन अपराधी है,जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं के कई मुक़दमें पंजीकृत हैं..

  बता दें कि मादक पदार्थो की तस्करी में प्रभावी रोकथाम लगाते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं. इसी क्रम दून पुलिस द्वारा 03 बड़े नशा तस्करों पर की वी कार्यवाही.. 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: ऋषिकेश IDPL में आगजनी की बडी घटना..SDRF और दून पुलिस ने आग नियंत्रण के लिए संभाला मोर्चा…आग काबू में

01: कोतवाली विकासनगर:

105 नशीले इन्जेक्शन, 720 नशीले कैप्सूल व 410 नशीले टेबलेट के साथ 01 अभियुक्त को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

 23 अप्रैल 2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरबर्टपुर के पास एक स्कार्पियों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीपी-3000 को रोककर चैक किया तो तलाशी के दौरान वाहन चालक शाह आलम पुत्र मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर देहरादून के पास से नशे के 105 इन्जेक्शन, 720 कैप्सूल और 410 टेबलेट बरामद किये गए.इस केस में अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया.पुलिस जांच अनुसार 

यह भी पढ़ें 👉  Good News: रक्षाबन्धन पर बहनों को दून पुलिस का तोहफा..101 खोये मोबाइलों को वापस कर चेहरों पर लौटाई मुस्कान..17 लाख क़ीमत के 101 मोबाइल फोन रिकवर..

गिरफ्तार अभियुक्त एक आदतन अपराधी है,जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व अन्य संगीन धाराओं के कई मुक़दमे पंजीकृत हैं.

 गिरफ्तार अभियुक्त:

शाह आलम पुत्र मौ0 उमर निवासी रक्षा बिहार अधोईवाला निकट दून वर्ड स्कूल रायपुर, देहरादून उम्र-40 वर्ष..   

बरामदगी :-

01- 105 इन्जेक्शन TRAMADOl Hydrochloride injection orthodex 100 mg,

02- 720 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride,TRAMADOl hydrochloride acetaminophen capsules parvion spas plus ,

03- 410 टेबलेट  Alprazolam tablets ip 0.5 mg alprasafe 

04- वाहान स्पार्कियो संख्या- UK07 dp 3000

आपराधिक इतिहास :

01- मु0अ0सं0: 364/21 धारा:  307/148/149/506/427/34/120 बी आईपीसी थाना नेहरू कालोनी।

02- मु0अ0सं0: 396/21 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम, थाना नेहरू कालोनी। 

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: ड्रग्स सिंडीकेट के खिलाफ पहली बार कमर तोड़ दून पुलिस की कार्यवाही. SSP देहरादून के निर्देशन में PIT NDPS Act के तहत प्रभावी कार्यवाही..आदतन नशा माफ़िया को PIT में जिला कारागार में कराया निरूद्ध (detain)..

03- मु0अ0सं0: 355/21 धारा 147,323,427,504,506 आईपीसी थाना नेहरू कालोनी 

04- मु0अ0सं0: 166/21 धारा 452,323,504,506,427 आईपीसी थाना पटेलनगर

05- मु0अ0सं0: 331/20 धारा 147,323,504,506 आईपीसी थाना पटेलनगर

06- मु0अ0सं0: 258/19 धारा 147,325,504,506 आईपीसी थाना ऋषिकेश

02: थाना सहसपुर:

850 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार..

 थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को पुरानी सेल टैक्स चुंगी तिमली सहसपुर के पास से  450 ग्रा0 व 400 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया..

 गिरफ्तार अभियुक्त:

01: जीशान पुत्र रमजान निवासी: सहसपुर उम्र 38 वर्ष ..

02: शगीर पुत्र असगर निवासी: सहसपुर उम्र 33 वर्ष ..

बरामदगी:

01: अभियुक्त जीशान से – 450 ग्रा0 अवैध चरस

02: अभियुक्त शगीर से 400 ग्रा0 अवैध चरस..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें