मनी लॉन्ड्रिंग सहित 1250 करोड़ स्कैम गैंग का एक और सदस्य दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,LOC के माध्यम से STF के हत्थे चढ़ा..

फ़ेक वेबसाइट के जरिए फ़र्जी कंपनी बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का लालच देकर देशभर में 1250 करोड़ से अधिक धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह के एक और सदस्य को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी लुक आउट सर्कुलर के माध्यम से दिल्ली एयरपोर्ट से की गई है.. STF के मुताबिक ऑनलाइन फ़र्जी ट्रेडिंग और हवाला जैसे अवैध कारोबार गिरोह से जुड़ा 36 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र काली प्रसाद मूल रूप से दिल्ली शकरपुर के S-138/1, दुर्गा मन्दिर गली, स्कूल ब्लॉक,शकरपुर का रहने वाला हैं. अभियुक्त के कब्जे से लैपटॉप,07आईफ़ोन मोबाइल,28 डेबिट कार्ड, हजारों डॉलर करेंसी सहित पासपोर्ट आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एसएसपी का एक और महत्वपूर्ण कदम: बॉर्डर एरिया की सुरक्षा को किया जाएगा और अधिक दुरुस्त..सीसीटीवी कैमरों का प्रभावी जाल बनाकर अपराधियों पर रखी जाएगी 24×7 नजर..सभी थाने-चौकी के बोर्ड पर प्रचार-प्रसार लिखे विज्ञापन हटाने को लेकर सात दिन का अल्टिमेटम..

मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह के खिलाफ धरपकड जारी रहेगी: एसटीएफ

STF के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 13 अभियुक्तों की पहचान कर 07 की गिरफ्तारी,04 अभियुक्तो को नोटिस और 02 अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए हैं.

वही पिछले समय गिरफ्तार आरोपियों में से एक को STF टीम ने तेलंगाना जेल से गिरफ्तार कर कोर्ट में रिमांड में लिया था. यही अभियुक्त तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों से भी वांछित था.ऐसे में उत्तराखंड़ एसटीएफ की सीसीपीएस यूनिट द्वारा देश के हवाला आपरेटरो के संगठित गैग के खिलाफ लगातार धरपकड की कार्यवाही जारी.यही वजह हैं कि हर महीने हवाला ऑपरेटर जेल जा रहे हैं और इससे मनी लॉन्ड्रिंग की जड़ें हिल गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  AIMS अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रुपये हड़प धोखाधड़ी करने वाले इनामी अपराधी को दून पुलिस दिल्ली से दबोचा….पिछले डेड साल से चल रहा था फ़रार..

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. जितेन्द्र कुमार पुत्र काली प्रशाद शर्मा नवासी S-138/1, दुर्गा मन्दिर गली, स्कूल ब्लॉक, शकरपुर दिल्ली उम्र 36 वर्ष .

हांगकांग-सिंगापुर में तैयार वेबसाइट और विदेशों में रुपया ट्रांसफर:STF

STF के अनुसार देशभर में फर्जी कम्पनी बनाकर आमजनता को आनलाईन ट्रेडिंग की बात बताकर फ़ेक बेवसाइट के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर आनलाईन बैंक ट्रांजैक्शन लाखों-करोड़ों की धोखाधडी करते आये है.अभी तक पकडे गये गैंग के सदस्यों द्वारा भारत के अलग-अलग कोनों में दर्जनो फर्जी कम्पनी बनायी गयी थी और साईबर अपराधियो द्वारा फिल्मो की स्क्रीनिंग के नाम पर करोडो रुपये क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से भारत से बाहर भेजे गये. केस के जांच पड़ताल में इस बात की भी जानकारी आई की अपराध में प्रयुक्त बैवसाइट भी हांगकांग व सिगांपुर में बनायी गया थी..

यह भी पढ़ें 👉  लहरों के आगे लड़खड़ाया पुल, हुआ धडाम. देखते देखते नदी में गुम हो गया ,पुल का बड़ा हिस्सा . क्षेत्र का सम्पर्क काटा ,आवाजाही ठप ..वीडियो

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक विवेचना में अब तक कुल 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी 04 अभियुक्तो को 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया हैं.जबकि 02 अभियुक्त के विरूद्व  NBW प्राप्त करते हुये लुक आउट सर्कुलर जारी कराते हुये देश के हवाला आपरेटरो के संगठित गैग के खिलाफ कार्यवाही की गयी है.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें