देहरादून की ट्रैफिक समस्या को सुधारने का एक और नया प्रयास..शहर में आये दिन निकलने वाली शोभा यात्राओं के आयोजकों से बैठक कर एसएसपी देहरादून तलाशेंगे इन यात्राओं से यातायात बाधित न होने वाले विकल्प…

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर में सड़कों पर दिन-प्रतिदिन बेहताशा वाहनों की बढ़ती संख्या से अब ट्रैफिक जाम का आलम चरम पर पहुंच गया है.. सुबह से लेकर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक जाम से आमजन से लेकर खासकर स्कूली बच्चे खासे परेशान है.. जानकारों की माने तो सडकों पर अनगिनत वाहनों के बढ़ते बोझ के साथ ही ट्रैफिक को बाधित करने में आये दिन धार्मिक व परंपरागत शोभायात्रा जैसे जुलूसों का निकालना भी बहुत बड़ा कारण हैं.क्योंकि आज से दो दशक पहले जब देहरादून शहर में काफी कम संख्या में सड़कों पर वाहन नजर आते थे. उस समय जितनी परंपरागत शोभा यात्राएं निकलती थी,उसकी तुलना आज सड़कों पर बेहताशा वाहनों के बोझ के बीच आये दिन धार्मिक और परंपरागत शोभायात्राओं की संख्या भी कई गुना वृद्धि हुई है.इसका दुष्परिणाम शहर के ट्रैफिक जाम पर आए दिन नजर आता है.सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कारणों से लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर आमजान से लेकर सबसे अधिक स्कूली बच्चे परेशानियों से जूझ रहे  हैं. इसी तरह की तमाम शिकायतों के मध्य नजर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा ट्रैफिक सुधार के लिए एक और नया कदम उठाते हुए बुद्धवार 28 अगस्त 2024 को धार्मिक शोभायात्रा निकालने वाले आयोजकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं..इस बैठक के दौरान सड़कों पर वाहनों के बोझ के बीच आए दिन शहर के बीचों-बीच निकलने वाली शोभायात्राओं को एक तय समय और व्यवस्थित ढंग से निकालने की योजना बनाकर इससे प्रभावित होने वाले ट्रैफिक व्यवस्था को कुछ हद तक सुधारने का प्रयास किया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  बिग-ब्रेकिंग: PM और CM के नाम सुसाइड नोट लिखकर देहरादून के नामी बिल्डर ने आठवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी...सुसाइड नोट में साउथ अफ्रीका वाले व्यापारी बंधु का नाम !..मुक़दमा दर्ज कर आरोपित लोगों से पूछताछ जारी...
बाईट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

Peak Hour में धार्मिक जुलूसों से स्कूली बच्चों को खासी परेशानी:पुलिस

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि पहले के मुक़ाबले विगत एक-दो वर्षों से परंपरागत शोभायात्राओं के साथ-साथ अन्य तरह की धार्मिक जुलूसों को संख्या में एकाएक बहुत बढ़ गई हैं.इसकी वजह से सड़कों पर जाम लगने से आमजन को खासी समस्या हो रही है.इसमें सबसे अधिक स्कूली बच्चे परेशानी से जूझ रहे हैं.ऐसे में इस विषय को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं.उसी के मध्य नजर शोभायात्रा आयोजकों से बैठक कर एक तय समय और व्यवस्थित तरीक़े से यात्रा निकालने की बातचीत कर काफ़ी हद तक ट्रैफिक में सुधार का प्रयास किया जाएगा..

यह भी पढ़ें 👉  सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट, DGP ने जारी किए निर्देश..

आज की परिस्थितियों को देखते हुए Peak Hour पर शहर के बीचो-बीच शोभायात्रा निकालना संभव नहीं: एसएसपी

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक मसूरी सहित अन्य देहरादून के पर्यटक स्थलों में बाहर से आने वाले टूरिस्टों की संख्या भी हर वर्ष बढ़ती जा रही है.इतना ही नहीं आगामी दिसंबर माह से देहरादून में एलीवेटेड रोड शुरू हो जाने देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूरिस्ट की संख्या में बड़े पैमाने में खासी वृद्धि हो जाएगी. ऐसे में सड़कों पर वाहनों के बढ़ते बोझ के बीच आज ऐसी परिस्थितियों नहीं है कि घंटाघर और शहर के बीचों-बीच से परंपरागत और शोभा यात्रा सहित अन्य तरह के धार्मिक जुलूसों को स्कूल व कॉलेजों के साथ ही ऑफिस जाने वाले Peak Time में निकलना संभव हो सके.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के नाम श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी की 90 हजार की ठगी,हरिद्वार पुलिस ने सूद सहित रक़म वापस दिलवाई.राहत पाए यात्रियों ने आभार व्यक्त कर उत्तराखंड पुलिस को किया दिल से सलाम.

एसएसपी देहरादून ने कहा कि धार्मिक व अन्य शोभायात्राओं से होने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर भारी संख्या में आमजन की शिकायतें मिल रही है. इसी के मध्य नजर शोभा यात्रा जुलूसों के आयोजकों से बुद्धवार मीटिंग कर रविवार या अवकाश वाले दिन के साथ ही ऐसे समय पर शोभा यात्राओं व अन्य धार्मिक जुलूसों को निकालना की व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा,जिससे शहर का ट्रैफिक प्रभावित न हो..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें