इधर VVIP ड्यूटी में लगी रही पुलिस..उधर हथियारों के बल पर शहर के बीचों-बीच ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों डकैती.. घटना को चैलेंज के रूप में लिया गया हैं.. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा : SSP देहरादून

 देहरादून: राजपुर रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित रिलायंस ज्वलर्स में बंदूक की नोक पर डकैती .. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि पांच लोग हथियारों के बल पर कस्टमर बनकर आये और करोडों की डकैती कर  फरार हो गए..बताया जा रहा हैं VVIP ड्यूटी में पूरी फोर्स व्यस्त होने का फायदा उठा बदमाशों ने पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से चंद कदमों को दूरी पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर तत्परता से कार्रवाई में जुटी है..

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन प्रहार के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही: निवेशकों के करोडों रुपए हड़पने वाले बहुचर्चित भगोड़े बिल्डर दीपक मित्तल के पिता गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार... सफेदपोश बिल्डर,फ़िल्म निर्माता, CA और कंपनियों के पदाधिकारी भी SIT की रडार में..41 बैंक खातों में 205 करोड़ रुपये कराए गए फ़्रिज: SIT

जानकारी के अनुसार रिलायंस ज्वैलर्स स्टाफ को बंधक बना कर शोरूम में रखा सोना चांदी, हीरा सहित करोड़ों के ज्वेलर्स ले बदमाश गए.. जानकारी के मुताबिक आज सुबह जैसे ही आम दिनों की तरह रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम खोला गया.. तभी ग्राहक बनकर शौरूम में घुसे बंदूकधारी बदमाशों ने धावा बोल करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने किया स्वीकार हैं. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा ..

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: पत्नी व सास की हत्या कर आरोपी फरार, दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें