बहुचर्चित फ़र्ज़ी रजिस्ट्री प्रकरण में दून पुलिस को मिली एक और सफलता… फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर उपहार पत्र के माध्यम से किसी अन्य को भूमि हस्तांतरित करने मामले में आरोपी बरेली (यूपी) से गिरफ्तार..

देहरादून: बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटालें मामले में दून पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है.. फर्जी रजिस्ट्री और जाली दस्तावेजों के आधार पर भूमि को अपना दर्शाकर उपहार पत्र के माध्यम से किसी अन्य को हस्तांतरित करने के मामलें में आरोपी स्वर्ण सिंह पुत्र सोहन सिंह को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया है…

कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार शिकायत कर्ता संदीप श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में धारा: 420,467, 468, 470, 120 बी IPC का अभियोग पंजीकृत कराया गया था.इस केस में अभियुक्त स्वर्ण सिंह, पुत्र स्व सोहन सिंह निवासी: मनवापट्टी थाना: शीषगढ जनपद बरेली (यूपी) द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए राजेन्द्र नगर कोलागढ स्थित एक भूमि को उसके मूल मालिक प्यारे लाल कौल पुत्र गोपीनाथ कौल निवासी: 525 राजेन्द्र नगर देहरादून से 1989 में क्रय करना दर्शित किया गया था. वही इस भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से अन्य लोगों को हस्तांतरित किया गया.इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रार कार्यालय के अभिलेखों में उक्त भूमि के मूल दस्तावेजों के स्थान पर उक्त कूटरचित दस्तावेजों को लगवाते हुए उसके आधार पर  न्यायालय एवं नगर निगम में मालिकाना हक का वाद दायर किया गया था..इस प्रकरण में थाना कोतवाली पर दर्ज अभियोग की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से आगे हस्तान्तरित करने वाले अभियुक्त स्वर्ण सिंह को 19 जनवरी 2024 को बरेली (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार किया गया..गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उससे मुकदमें से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं,जिसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  पहल: पुलिस विभाग की पहल हर्षिल में लगेगा विकास मेला । सीमांत क्षेत्रों में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर हो तालमेल..

 गिरफ्तार अभियुक्त :-

स्वर्ण सिंह, पुत्र स्व0 सोहन सिंह निवासी: मनवापट्टी, थाना- शीषगढ जनपद बरेली, (उत्तरप्रदेश)

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें