दुस्साहस: पुलिस कर्मियों को थार गाड़ी से टक्कर मार जानलेवा हमला..तीन पुलिस कर्मियों की हालत गंभीर..SSP दून ने अस्पताल पहुँचकर हायर मेडिकल उपचार के दिये निर्देश..आरोपी गिरफ्तार..

देहरादून: थाना डालनवाला के अंतर्गत आराघर टी जंक्शन पर आज सुबह तड़के लगभग 3:45 AM पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों पर थार गाड़ी से टक्कर मारकर जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है..इस घटना में बुरी तरह से घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन अब सभी को बेहतर इलाज़ के लिए हायर मेडिकल सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. इस घटना की ख़बर मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी सिनर्जी अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता कर उपचाराधीन पुलिस कर्मियों के हालचाल लेने के साथ ही सम्बंधित अधिकरियों को उनके बेहतर इलाज़ में हर संभव मद्दत के निर्देश दिए. वही दूसरी पुलिस कर्मियों को जानलेवा टक्कर मारकर भागने वाले 36 वर्षीय मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर पुत्र मोहम्मद रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है.साथ ही आरोपी युवक की उस महिंद्रा थार को भी कब्जे में लेकर सीज किया गया हैं, जिसके द्वारा ड्यूटी पुलिस कर्मियों पर टक्कर मारी गई.. ताजा जानकारी के अनुसार घायल पुलिसकर्मी की हालत पूरी तरह से ख़तरे से बाहर होने के साथ ही स्थिर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  तीर्थ नगरी हरिद्वार में बदलती डेमोग्राफी को लेकर संत समाज में चिंता व्याप्त..साध्वी प्राची ने DM हरिद्वार को दिया ज्ञापन.सरकारी जमीनों में निर्मित अवैध संरचनाओं को हटाने की मांग..

एसएसपी में घायल कर्मियों के बेहतर इलाज और घटनाकारित पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश..

एसएसपी ने सिनर्जी अस्पताल में पहुंचकर उपचारधीन पुलिस कर्मियों का बेहतर उपचार उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों से वार्ता की. इसके साथ ही इंस्पेक्टर कैंट और डालनवाला प्रभारी को उपचाराधीन पुलिस कर्मियों की इलाज़ में हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए.एसएसपी द्वारा घटना करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए,घटना के सम्बंध में संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  जन सुरक्षा जागरूकता..आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत दून पुलिस की सुरक्षा तैयारियां..थाना बसंत विहार द्वारा ज्वैलरी शॉप/ मालिकों के साथ सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन..

घटनाक्रम

कोतवाली डालनवाला पुलिस के अनुसार आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की प्रातः समय करीब 3:45 पर आराघर टी जंक्शन पर पिकेट/चेकिंग ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी हे०कां० सुगनपाल, कां० सचिन तथा कां० कमला प्रसाद द्वारा आराघर टी जंक्शन में वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोकने पर चालक द्वारा तीनों पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिनको तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें हायर सेंटर रेफर करते हुए सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर तीनों पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून की सख़्ती से भू-माफियाओं पर नकेल कसने का सिलसिला जारी….फर्जी रजिस्ट्री घोटालें में एक और माफ़िया को SIT ने किया गिरफ्तार…हरियाणा निवासी प्रोपर्टी माफ़िया अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर करता था जमीनों की धोखाधड़ी..

घटना में प्रयुक्त वाहन

Uk07 FW1002(mahindra,THAR)

गिरफ्तार अभियुक्त

मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर पुत्र मोहम्मद रईस निवासी 1 EC रोड, थाना डालनवाला देहरादून उम्र 36 साल..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें