दून में बंद का आह्वान पूरी तरह बेअसर..जनसमर्थन न मिलने नाराज़ लोगों ने सड़क यातायात बाधित कर किया प्रदर्शन..पुलिस ने सम्भाली स्थिति..आम दिनों की तरह ही देहरादून शहर में सामान्य स्थिति…

देहरादून: रायपुर के डोभाल चौक घटना को लेकर दून बंद का आह्वान पूरी तरह से बेअसर रहा..बंद आह्वान को जनसमर्थन न मिलने एवं जनजीवन पूर्व की भांति समान्य रहने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ व्यक्तियों और संगठन द्वारा अपने उद्देश्य की पूर्ति ना होना पाए जाने पर डोभाल चौक के पास प्रदर्शन करते हुए यातायात को बाधित करने का प्रयास किया गया..विरोध प्रदर्शन की वजह से मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी और उक्त जाम में एम्बुलेंस व अन्य वाहनों के फसने से मरीजों सहित आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा..हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने के बाद भी उक्त प्रदर्शनकारी रोड जाम करने पर आमादा रहे. ऐसे में पुलिस द्वारा मौके से लोगों को भडकाने का प्रयास व यातायात बाधित करने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेकर सुद्धोवाला भेजा गया..

यह भी पढ़ें 👉  थाने में सिपाही की दबंगई..देशी तमंचे से फायर.. एसएसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर 02 जवानों को किया निलंबित..जांच के आदेश..

अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर और संपत्ति ज़ब्त कार्रवाई प्रचलित !

बता दें की रायपुर डोभाल चौक में हुए हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों की नाराजगी जारी हैं. हालांकि घटना के उपरांत दूं5 पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित सभी 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इतना ही नहीं अभियुक्तों के खिलाफ सख़्ती बनाने के लिए सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जांच कर ज़ब्त करने की कार्रवाई भी प्रचलित है.

यह भी पढ़ें 👉  ध्वस्तीकरण: उत्तराखंड NGT के निर्देश पर कालागढ़ स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे ध्वस्त..पौड़ी प्रशासन का चला बुलडोजर..जमीन खाली कर वन विभाग लेगा अपना कब्जा..
विरोध प्रदर्शन

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें