सावधान: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध SSP देहरादून का सख्त रुख.. एक्शन मोड में आयी दून पुलिस..ट्रेफ़िक रूल्स तोड़ने वाले 529 वाहन चालकों पर कार्रवाई..रेट्रो साइलेंसर वाले 16 वाहन सीज..

लेफ्ट टर्न बाधित करने वालो के साथ- साथ जेब्रा क्रॉसिंग/ स्टॉप लाइन/ रॉंग साइड ड्राइविंग करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही..

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 529 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्यवाही..

रेट्रो साइलेंसर लगे 16 वाहनो को किया सीज..

देहरादून: यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 529 वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार चालानी कार्रवाई की गई.जबकि रेट्रो साइलेंसर लगे 16 वाहनों को सीज किया गया.इसके अतिरिक्त लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों के साथ- साथ जेब्रा क्रॉसिंग/ स्टॉप लाइन/ रॉंग साइड ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस ने कार्यवाही की..

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा की नकारात्मक छवि पेश करने वाले यूट्यूबरों का अब उतरेगा बुख़ार. पुलिस मुख्यालय ने जारी किए सख़्त आदेश..

जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर शहर के सभी तिराहों/चौराहा पर पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न फ्री रखे जाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने के साथ-साथ गलत दिशा में वाहन चलाने / जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा मंगलवार 01 अक्टूबर 2024 को यातायात नियमों का उलंघन करने वाहनों के विरुद्ध निम्न चालानी कार्यवाही की गई.

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जयंती अवसर पर देहरादून के थानों स्थित लेखक गांव में मुख्यमंत्री धामी ने किया अटल मूर्ति अनावरण.. नालंदा पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कर 72 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तम्भ भी स्थापित...

1- Stop line / जेबरा क्रॉसिंग का उलंघन- 72 चालान.

2-  गलत दिशा में वाहन चलाना – 96 चालान.

3-  लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों पर कार्यवाही -68 चालान..

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: पति और प्रेमिका ने मिलकर, पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने किया गिरफ्तार..

4-  तीन सवारी – 53 चालान..

5- रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाना – 16 चालान.

6- No पार्किंग – 42 चालान.

5- अन्य – 180 चालान

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें