होली से पूर्व आबकारी की नींद टूटी,23 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब ज़ब्त कर तस्कर को दबोचा.कार में शराब छुपाने का विशेष केबिन..

होली का त्यौहार नजदीक आते ही  उत्तराखंड में अवैध शराब तस्करी का कारोबार जोर पकड़ लेता है.हिमाचल पंजाब व हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से तस्करी करने वाले शराब माफ़िया नया-नया पैंतरा अपनाकर अवैध शराब तस्करी में सक्रिय हो जाते हैं.ऐसा ही ताज़ा मामला तब सामने आया जब गुरुवार एकाएक नींद से जागते हुए आबकारी विभाग की ऋषिकेश इकाई ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी रिंग रोड क्षेत्र में एक तस्कर के घर और दुकान से छापेमारी कर 251 बोतल अंग्रेजी शराब और 48 हाफ़ बोतल सहित कुल 23 पेटियां चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब ज़ब्त की.आबकारी टीम के अनुसार अक्षय कुमार पुत्र दिनेश कुमार नाम के गिरफ्तार तस्कर द्वारा अपनी सेंट्रो कार में शराब छुपाने के लिए विशेष तौर पर केबिन बनाई गई है.कार के सीट और दरवाजों के इसी जगह बनाई हैं जहाँ आसानी से काफ़ी मात्रा में शराब छुपाकर तस्करी की जाती थी. मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर अभियुक्त को तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ भारी मात्रा में चंडीगढ़  मार्का अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के खिलाफ 03/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज क्या गया है.वही तस्कर से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही हैं.बता दें कि  आबकारी आयुक्त के निर्देशनुसार होली से पूर्व चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत ये धरपकड की कार्रवाई की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Street Crime घटना का 48 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा…लूट का माल बरामद कर वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार..चोरी की स्कूटी में मोटरसाइकिल का नम्बर लगाकर लूट की घटनाएं..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें