शिकंजा:नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही..33 लाख की स्मैक के साथ नामी नशा तस्कर गिरफ्तार..हत्या व ड्रग्स तस्करी जैसे मामलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज..

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अभियुक्त के कब्जे से लगभग 33 लाख रुपये कीमत की 109.50 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद..

अभियुक्त बरेली से स्मैक लाकर नशे के आदी व्यक्तियों को करता था सप्लाई..

अभियुक्त पूर्व में भी हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों में जा चुका है जेल..

अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित अन्य अपराधों के आधा दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत..

 देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ” ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विज़न को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन मे दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की गयी है. गठित टीम द्वारा दिनांक- 26/27-09-2024 की देर रात्रि में महाराणा प्रताप स्पोर्टस काँलेज के पास क्रिकेट स्टेडियम को जाने वाले तिराहे के पास से 01 नशा तस्कर आदित्य सिंह नेगी को 109.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.  अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा-08/21 NDPS act. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: नार्को आतंकी माड्यूल कनेक्शन के जम्मू कश्मीर में पकड़े गये कुख्यात अपराधियों के नेटवर्क में संलिप्त 02 आरोपियों को उत्तराखण्ड STF ने धर-दबोचा..भारी मात्रा में नकली कागजात,मोहरों और अवैध उपकरण बरामद..

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने UCST कालागांव सह्त्रधारा रोड से B.Sc IT की पढाई की थी. एजुकेशन हब होने के कारण देहरादून में बाहरी राज्यो/ जनपदों से काफी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते है, जो आसानी से नशे के जाल में फस जाते है.जिस कारण यहाँ स्मैक की अधिक मांग होने तथा उसमें अच्छा मुनाफा मिलने के कारण अभियुक्त बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता है,जिसे वह देहरादून में थोडी-2 मात्रा में नशे के आदी व्यक्तियों को मंहगे दामों में सप्लाई करता है, जिसके एवज में उसे कई गुना कीमत आसानी से मिल जाती है. अभियुक्त  पूर्व में भी हत्या, एन0डी0पी0एस0 एक्ट व अन्य अभियोगों में जेल जा चुका है, जिससे पूछताछ में कुछ बड़े नशा तस्करों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी डॉक्टरों के डिग्री माफिया इमलाख की संपत्ति होगी ज़ब्त..

गिरफ्तार अभियुक्त-..

आदित्य सिंह नेगी पुत्र रविपाल सिंह नेगी, निवासी म0न0- 12 विष्णु रोड निकट डी0बी0एस0 काँलेज, चावला चौक, वार्ड न0-09, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र – 30 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा: जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर दून पुलिस की सख़्ती..दीपावली सीजन में देहरादून में सप्लाई होने जा रहें 300 किलो नक़ली मावे के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार.. जहरीला मावा नष्ट कर कार्रवाई जारी..

*बरामदगी :-*

109.50 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये )..

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–

1- मु0अ0सं0-60/2013 धारा- 302, 307 आईपीसी थाना नेहरू कालोनी देहरादून,

2- मु0अ0सं0-61/2013 धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून,

3- मु0अ0सं0-30/2013 धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना डालनवाला, देहरादून,

4- मु0अ0सं0- 31/2013 धारा- 60 आबकारी अधिनियम, थाना डालनवाला, देहरादून,

5- मु0अ0सं0- 86/2014 धारा- 3(1) गुण्डा अधिनियम, थाना डालनवाला, देहरादून,

6- मु0अ0सं0- 248/2014 धारा – 110(जी) दं0प्र0सं0, थाना डालनवाला, देहरादून,

7- मु0अ0सं0- 363/2024 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट, थाना रायपुर, देहरादून।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें