दुस्साहस: पुलिस ऑफ़िसर दंपति को ब्लैकमेल कर ₹6,70,000 हडपने वाली पुलिस कर्मी महिला को दून पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार..भेजा जेल..

देहरादून: पुलिस CO अधिकारी (दम्पति) को लगातार ब्लैकमेलिंग कर एक के बाद एक रुपए वसूलकर 06 लाख 70000/-रुपये हड़पने वाली ब्लैकमेलर महिला पुलिस कर्मी को दून पुलिस ने पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया है.. मामला थाना केंट क्षेत्र का हैं..पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता के मोबाइल फोन को विवेचना में आवश्यक साक्ष्य संकलन के लिए कब्जे में लिया गया है.और फिर अभियुक्ता को न्यायालय में पेश किया गया है.जहां से अभियुक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है..

आरोपी पुलिस कर्मी महिला पुलिस लाइन में डॉग हैंडलर के पद पर तैनात ..

देहरादून पुलिस के अनुसार सीओ नीरज सेमवाल और उनकी पत्नी सीओ निहारिका सेमवाल को ब्लैकमेल करने के आरोप में ही पुलिस लाइन से पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी सरोज बाला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी पुलिस ऑफ़िसर पति-पत्नी से ब्लैकमेल कर अब तक 06 लाख रुपये ले चुकी है..इसके बाद फिर से 01 लाख की डिमांड की,इसी क्रम में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पुलिस लाइन में ब्लैकमेलर महिला पुलिसकर्मी को 70 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया.. आरोपी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में डॉग हैंडलर के पद पर तैनात है..बताया जा रहा हैं कि आरोपी महिला पुलिस ऑफिसर (CO) दंपती के खिलाफ पूर्व में सोशल मीडिया पर कई गलत तरीके के पोस्ट कर चुकी है.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी और नेगी दा की जुगलबंदी, मंच से गाया"बेड़ू पाको बारामासा". तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम...देखें वीडियो

थाना केंट पुलिस के अनुसार 04 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता निहारिका सेमवाल निवासी पंडितवाडी देहरादून के लिखित प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनको एक महिला द्वारा लगातार ब्लैकमेलिंग कर पैसों की मांग की जा रही हैं.रुपये न देने पर जातिवाचक शब्द व अभद्र गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई हैं.. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता के फोन से प्राप्त प्रारंभिक जांच साक्ष्यों और प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कैंट में धारा 351(2)/352/308(2)BNS व 3(1)x Sc/St Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया..इसके बाद फिर से आवेदिका (शिकायतकर्ता) द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र पुनः दिया गया,जिसमें बताया गया कि उक्त महिला पूर्व में भी उन्हें ब्लैकमेल कर ₹ 6 लाख मांग चुकी है, और आज पुनः ₹ 100000/- की मांग कर रही है.रुपये न देने पर गाली गलौज व ब्लैकमेल करने की फिर से धमकी दे रही है..
मामले की गंभीरता को देखते हुए 05 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता (पीड़िता) की सूचना पर अभियुक्ता सरोज बाला रावत (आरोपी) पत्नी हीरा सिंह रावत निवासी पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून उम्र- 39 वर्ष को 70 हजार रुपए के साथ पुलिस लाईन के अंदर से धारा 251(b)/252/308 (2) BNS व 3(1)(x) SC-ST Act में गिरफ्तार किया गया..अभियुक्ता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम: फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिकायतों पर 10 और मुक़दमें दर्ज..अब तक 24 FIR दर्ज.03 ट्रैवल एजेंसी संचालक गिरफ्तार..

गिरफ्तार ब्लैकमेलर आरोपी पुलिस कर्मी महिला.

सरोज बाला पत्नी हीरा सिंह रावत उम्र 39 वर्ष, निवास रेस कोर्स, पुलिस लाइन, देहरादून.

बरामदगी -70000/- ₹ नगद..

यह भी पढ़ें 👉  खतरनाक: गुलदारों के बीच बर्चस्व की जंग, सड़क पर भिड़ गए दो गुलदार,संघर्ष का वीडियो वायरल...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें