देहरादून SSP के निर्देश पर देर रात चले अभियान में अवैध खनन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई..ओवरलोडिंग में 16 डम्पर किये सीज..50 डम्परों का MV एक्ट में चालान..अवैध खनन व ओवर लोडिंग को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: एसएसपी देहरादून..

अवैध खनन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. अवैध खनन व ओवर लोडिंग को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : एसएसपी देहरादून..

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP) अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया था वह अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन समेत ओवरलोडिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.ताकि किसी भी दशा में किसी थाना क्षेत्र में अवैध खनन अथवा ओवरलोडिंग ना हो.इसी क्रम के  निर्देशों में 19-20 सितंबर 2023 की देर रात्रि सभी थाना क्षेत्र में अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध संघन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा ओवरलोडिंग में कुल 16 डंपरों को सीज किया गया.जबकि 50 डम्परों के MV एक्ट में चालान किये गये.

यह भी पढ़ें 👉  ये हुई न बात..महिलाओं की सुरक्षा को लेकर SSP देहरादून ने स्वयं मैदान पर उतरकर मुख्य बाजारों में सत्यापन का डंडा चलाया..घंटाघर से पलटन बाजार सहित भीड़भाड़ वाले बाजारों में बाहर से आये लोगों का ताबड़तोड़ सत्यापन..134 संदिग्ध लोगों को हिरासत लिया … महिला सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों में अब सादे वस्त्रों में तैनात रहेगी जाबाज़ महिला पुलिसकर्मी: SSP दून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें