एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई..
देहरादून: थाना सहसपुर के अंतर्गत स्थित एक फैक्ट्री में पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सहसपुर इलाकें में ग्रीन हर्बल कंपनी चलाने के आड़ में इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में नार्को ड्रग्स बनाई जा रही थी..छापेमारी की कार्रवाई में फैक्ट्री से पुलिस को कमर्शियल क्वांटिटी में नार्को ड्रग्स बरामद हुई.. मौके से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी हैं.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी,जिसके बाद सहसपुर स्थित इस फैक्ट्री में सुबह सवेरे ही रेड की कार्रवाई की गई. फिलहाल पुलिस की टीमें में जांच पड़ताल कर गिरफ्तार तीन व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे के कार्रवाई में जुटी हैं..