देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के तीन वरिष्ठ IPS अधिकारी आखिकार प्रतिनियुक्ति पर केंद्र की सेवा के लिए राज्य से रवाना हो गए हैं.जानकारी के अनुसार तय समयनुसार 30 जनवरी 2025 को तीनों IPS अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग का चार्ज छोड़ अगले 05 वर्ष सेवा के लिए केंद्र प्रतिनियुक्ति को प्रस्थान किया ..प्रतिनियुक्ति पर केंद्र जाने वाले आईपीएस अधिकारी डीआईजी बरिंदरजीत सिंह,आईजी जन्मेजय खंडूरी और आईजी सेंथिल अब्दई कृष्ण राज हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस विभाग के 08 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों को एक साथ प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सेवा के लिए बुलाया गया था.इस आदेश के क्रम में सबसे पहले डीआईजी पी.रेणुका देवी द्वारा केंद्र की प्रतिनियुक्ति में रवाना होकर सीबीआई की सर्विस जॉइन की.और अब 03 और IPS अधिकारीयों द्वारा केंद्र सरकार के आदेश को स्वीकार कर 30 जनवरी 2025 को अपनी रवानगी केंद्रीय सेवा के लिए तय की..हालांकि अभी केंद्र सरकार के आदेशानुसार उत्तराखंड पुलिस के 04 और वरिष्ठ IPS अधिकारियों को अपनी नई सेवा केंद्र सरकार को प्रतिनियुक्ति पर देनी हैं. बताया जा रहा हैं कि इन चारों IPS अफसरों ने सरकार से आग्रह करते हुए एक साल बाद केंद्रीय सेवा में जाने का अनुरोध किया हैं.ऐसे में संभवत अगले कुछ माह बाद इन चारों IPS अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार की सेवा में जाना ही पड़ सकता हैं..इस सूची में इन चार वरिष्ठ IPS अधिकारियों का नाम हैं-IG-अरुण मोहन जोशी,IG, मुख्तार मोहसिन, आईजी-नीरू गर्ग और गढ़वाल IG राजीव स्वरूप..