नशे की सामाग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का किया जा रहा था इस्तेमाल..
SSP देहरादून को मिली थी गोपनीय सूचना..
हेडलाइन: फैक्ट्री का संचालक बेहद शातिर किस्म का है अपराधी, डिमांड के हिसाब से ही करता था नशीली दवाइयां का निर्माण..
पकड़े जाने के डर से कभी भी नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था अपने पास..
अभियुक्त द्वारा पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान सीखा था नकली दवाइयां बनाने का काम..
कंपनी में काम करने के दौरान डिमांड तथा दवाइयों की सप्लाई की अभियुक्त को हो गयी थी जानकारी..
देहरादून:उत्तराखंड “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने सहसपुर क्षेत्र में हर्बल फैक्ट्री की आड़ में नशीली दवाएं बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है.. छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा नशीली दवाएं और सिरप बरामद किए गए हैं.. पुलिस सी कार्रवाई में नशीले दवाइयां के कारोबार से जुड़े दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
डिमांड के हिसाब से नशीली दवाई तैयार कर स्टॉक अपने पास नहीं रखता था फैक्ट्री संचालक..
पुलिस खुलासे के अनुसार फैक्ट्री नशे की सामाग्री तैयार करने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का इस्तेमाल किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच में पता चला फैक्ट्री का संचालक बेहद शातिर किस्म का है अपराधी,जो डिमांड के हिसाब से नशीली दवाइयों का निर्माण करता था. पकड़े जाने के डर से फैक्ट्री संचालक कभी भी नशीली दवाइयों का स्टॉक अपने पास नहीं रखता था.अभियुक्त द्वारा पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान नकली दवाइयां बनाने का काम सीखा गया.इसके अतिरिक्त कंपनी में काम करने के दौरान डिमांड और दवाइयों की सप्लाई की अभियुक्त को हो गयी थी जानकारी..
बता दें उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त ड्रग्स तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है..इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को सहसपुर क्षेत्र में स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ मे अवैध नशीली दवाईयों और सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना मिली.ऐसे में एसएसपी द्वारा थाना सहसपुर पुलिस और एएनटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए..पुलिस टीम द्वारा औषधि/एफडीए विजिलेन्स team (drugs deptt team) देहरादून को साथ मे लेकर 05.12.2024 को लांघा रोड स्थित काया साईकिल गोदाम के पास ग्रीन हर्बल नाम की फैक्ट्री की बिल्डिंग में छापेमारी की कार्यवाही की गई.छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा मे अवैध रुप से तैयार की जा रही नशीली दवाइयां और सिरप बरामद की गई.मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार सहित 02 अन्य अभियुक्तों शिवकुमार और रहमान को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्त में आए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि 02 अन्य अभियुक्त ऋषभ जैन और कन्हैया लाल भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल हैं. इस जानकारी के आधार पर फरार दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ में जुटी हैं..
फैक्ट्री के पूर्व मालिक उस्मान के पंजाब में गिरफ्तार होने के बाद संजय ने फैक्ट्री को टेकओवर किया..
पुलिस ख़ुलासे के अनुसार पूछताछ में फैक्ट्री के मालिक संजय कुमार द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था,जिसके मालिक द्वारा उक्त फैक्ट्री में अवैध रूप से नशीली दवाइयां बनाई जाती थी,जिस कारण अभियुक्त को उक्त दवाइयों की सप्लाई और डिमांड की पूरी जानकारी थी. 03 वर्ष पूर्व उक्त फैक्ट्री के मालिक उस्मान को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.उसके बाद से अभियुक्त द्वारा वर्ष 2023 में ग्रीन हर्बल कंपनी के नाम से फूड लाइसेंस लिया गया था, जहाँ वह फूड लाइसेन्स की आड़ में नशीली दवाइयां बनाने का काम करता था.अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो डिमांड के हिसाब से उक्त दवाइयों का निर्माण कर तत्काल उन्हें आगे सप्लाई कर देता था.वही पकड़े जाने के डर से कभी भी अपने पास किसी प्रकार की नशीली दवाइयों का स्टॉक नहीं रखता था. अभियुक्त द्वारा नशे की सामग्री बनाने में प्रतिबंधित केमिकल और साल्ट का प्रयोग किया जा रहा था..
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- संजय कुमार पुत्र सहेन्दर सिंह निवासी ग्राम मुसकीपुर, थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष हाल निवासी टीचर कॉलोनी, सहसपुर, देहरादून ..
2- शिवकुमार पुत्र राजवीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून..
3- रहमान पुत्र शोएब खान उम्र 38 वर्ष निवासी मूल ग्राम भूसी, थाना साहबगंज, जिला चंदौली, हाल निवासी परवल उम्मेदपुर, प्रेमनगर, देहरादून..
वांटेड अभियुक्त :
1- कन्हैया लाल पुत्र मोर मुकुट सिंह निवासी चाय बाग अम्बीवाला, विकासनगर, देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार, सेलाकुई, देहरादून
2- ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार ..
बरामदगी विवरण ..
1- 900 कैप्सूल (Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol hydrochloride Capsules)
2- 694 टेबलेट (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets USP)
3- 327 टेबलेट (Tramadol Hydrochloride 100mg)
4- 192 बोतल Syrup (LYKAREX-TM Syrup 100 ml)
5- 400 भरी बोतलें बिना रैपर
6- 31 खाली रैपर (Buprenorphine 2mg & Naloxone 0.5 mg Sublingual Tablets के)
7- 311 खाली रैपर Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup XCOF-T Syrup 100 ml.