उत्तराखंड STF ने तराई पूर्वी वन-प्रभाग सुरई वन क्षेत्र की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए खटीमा के पूरनपुर मार्ग स्थित सुरई पुल के पास से 02 शातिर वन्यजीव तस्करों को धरदबोचा हैं.गिरफ्तार किए गए वन्यजीव माफियाओं के कब्जे से क़ीमती 04 किग्रा 700 ग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है. शिकंजे में आया वन्यजीव तस्कर आशाराम पुत्र लालता प्रसाद और नन्हे लाल पुत्र होरी लाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं.
पैंगोलिन शल्क को नेपाल में ठिकाने लगाने की फ़िराक में थे तस्कर:STF
STF के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि इस पैंगोलिन का शिकार उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में महूफ रेंज माधोटाँडा,पीलीभीत के जंगल से किया था.तय सौदेबाज़ी के अनुसार आज पैंगोलिन शल्क को नेपाल में बेचने की फ़िराक में थे.ऐसे में अब STF गिरफ्त में आए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही पेंगोलिन तस्करी के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ कर उनसे जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. पकड़े गये वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में अन्तर्गत धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया.
गिरफ्तार वन्यजीव तस्कर:
1. आसाराम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम मैनाकोट थाना माधोगंज जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष.
2. नन्हे लाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम नवदिया थाना माधोगंज जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष.