उत्तराखंड के STF को बड़ी सफलता: हरिद्वार- बिजनौर जंगलों में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का कुख्यात गैंगस्टर गुड्डू गिरफ्तार..

हरिद्वार सहित पश्चिमी यूपी के के अलग-अलग इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके 25 हज़ार के कुख्यात इनामी गैंगस्टर अजय उर्फ गुड्डू को बुद्धवार हरिद्वार -बिजनौर के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड STF को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी. वर्ष 2007 से लेकर 2021 तक लूट,डकैती सरेआम गोलीबारी सहित जानलेवा हमला करने वाले बदमाश गुड्डू को स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने हरिद्वार के खानपुर और यूपी बिजनौर से सटे जंगल इलाकें में मुठभेड़ कार्रवाई में गिरफ्तार किया.. एसटीएफ की गिरफ्त में आया अजय उर्फ गुड्डू पुत्र चंद्रपाल मूल रूप से थाना हीमपुर दीपा उत्तर प्रदेश बिजनौर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के नाम श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी की 90 हजार की ठगी,हरिद्वार पुलिस ने सूद सहित रक़म वापस दिलवाई.राहत पाए यात्रियों ने आभार व्यक्त कर उत्तराखंड पुलिस को किया दिल से सलाम.

कुख्यात गुड्डू बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड और यूपी में दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज

STF के मुताबिक गिरफ्तार इनामी बदमाश अजय उर्फ गुड्डू हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक अपना गिरोह बनाकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ 2007 से वर्तमान तक दर्जनों गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर गुड्डू के खिलाफ वर्ष 2021 में हरिद्वार गंगनहर इलाके में सरेआम महिला से ज्वेलरी नगदी लूट के साथ ही देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में सरेआम हथियार के दम पर लूट का मुकदमा भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम बर्फबारी के चलते 3 मई को केदारनाथ यात्रा स्थगित,यात्री सुरक्षित स्थानों पर जहां है वहीं रहे:पुलिस विभाग

पुलिस पर जानलेवा हमलों का भी वांटेड गैंगस्टर गुड्डू

STF के अनुसार ईनामी गैंगस्टर गुड्डू पर वर्ष 2021 में हरिद्वार थाना *गंगनहर और देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी इलाकें में लूट सहित मंगलौर पुलिस पर जानलेवा हमलें का भी वांटेड था. गैंगस्टर गुड्डू के खिलाफ उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी  में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. कुख्यात गुड्डू बदमाश और पुलिस के बीच कई मुठभेड़ की घटनाएं भी हुई है जिसमें वह वांटेड चल रहा था. अभियुक्त वर्ष 2007 में बिजनौर पुलिस के साथ मुठभेड़, 2013 में मुजफ्फरनगर में डकैती और उससे पहले वर्ष 2004 मोदीनगर से गैंगस्टर एक्ट का मुल्जिम घोषित हुआ.

यह भी पढ़ें 👉  उधमसिंह नगर: SSP मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश में अवैध मदरसा संचालक गिरफ्तार..मदरसा संचालन की आड़ में नाबालिग बच्चों का शोषण.. आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका हैं..धर्म की आड़ में किसी भी अवैध गतिविधियों को बक्शा नहीं जाएगा: SSP- मंजूनाथ

उत्तराखंड में गैंगस्टर गुड्डू गैंग की सक्रियता को एसटीएफ ने ध्वस्त किया

उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक दर्जनों संगीन मुकदमों का आरोपी गैंगस्टर इनामी अपराधी अजय उर्फ गुड्डू  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में अपना नया गैंग बनाकर आपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहा था.ऐसे में राज्य में बढ़ते उसके वर्चस्व को ध्वस्त करते हुए गिरोह को विफल कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें