
देहरादून: ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल प्लांट के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी हैं.. घटना की सूचना पर आग SDRF टीम ढालवाला द्वारा आग पर नियंत्रण के लिए मोर्चा संभाला गया हैं..फ़िलहाल आग पर काबू पाने की कार्रवाई को लेकर एसडीआरएफ और दून पुलिस की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया है.. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे,जिसमें ऋषिकेश से 02,डोईवाला से 01, देहरादून सिटी से 01 और आईडीपीएल से 01 फ़रार टेंडर टीम ने आग पर काबू पाने में अहम योगदान दिया..