ब्रेकिंग: सर्द मौसम और घनघोर अंधेरे के बीच SDRF ने किया 11 यात्रियों का रेस्क्यू.. रास्ता भटक गए थे पर्यटक…

रुद्रप्रयाग-केदारनाथ


सर्द रात ओर घनघोर अंधेरा ओर एक बड़ी चुनौती
देर रात चौकी लिन्चोली को मिली सूचना के अनुसार SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि कुछ यात्री अंधेर के कारण रास्ता भटक गए हैं। जिनकी खोज हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट लिन्चोली से मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
रात का घनघोर अंधेरा और बढ़ती ठंड से यात्रियों के साथ किसी भी अनहोनी न हो इसके लिए SDRF द्वारा रात में ही सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मध्य रात्रि अत्यंत विषम परिस्थितियों में, सर्चिंग के दौरान मार्ग से भटके हुये 06 यात्रियों को लिनचोली पुल के पास से निकालकर पुलिस चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। और इसके अतिरिक्त 05 यात्रियों को रामबाड़ा पुल के पास से खोजकर पुलिस चौकी भीम बली के सुपुर्द किया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कुल 11 यात्रियों को रातभर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपेरशन चला सकुशल रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चार-धाम यात्रा सुरक्षा भगवान भरोसे,पैदल श्रद्धालुओं के साथ सरेआम लाठी डंडों से मारपीट !. वायरल वीडियो चर्चाओं में, मुकदमा दर्ज..4 आरोपी गिरफ्तार.. देखिए वीडियो..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें