ब्रेकिंग्: भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित. *जानिए कब खुलेंगे बद्रीनाथधाम के कपाट..*

बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में महाराजा मनुजेंद्र शाह ने श्री गणेश व पंचांग पूजा के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आठ मई घोषित की है। आठ मई को प्रातः सवा 6:00 बजे ब्रह्म मूहर्त में भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम की पूजा में 6 माह तक अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पीरोंने की तिथि 22 अप्रैल निश्चित की गई है ।इससे पूर्व भगवान बद्री विशाल का तेल कलश गाडू घड़ा बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा नरेंद्र नगर राजमहल पहुंचाया गया पूजा कार्य पंडित उनियाल ने संपन्न किया।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस में अब तक 2 थाने और 7 नई पुलिस चौकियां खुली. संसाधनों की कमी के चलते व्यावहारिक समस्याएं बढ़ी. 4 थाने और 13 चौकियां अभी बाकी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें