
देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड में ICICI बैंक एटीएम को तोड़ चोरी का मामला सामने आया..हालांकि पुलिस के मुताबिक ATM चोर रुपये निकालने असफल रहा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के चलते आरोपी व्यक्ति को पुलिस में गिरफ्तार कर BNS की धारा 134 में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल जारी हैं. जानकारी के अनुसार ATM तोड़ने वाले अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ नशे का आदि हैं,और प्रेमनगर क्षेत्र का ही रहने वाला हैं.. थाना प्रेम नगर सबइंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि अभियुक्त कुछ ही दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था.देर रात 2 बजे के आसपास ATM को तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नही हो पाया.पुलिस अभियुक्त को समय रहते गिरफ्तार कर लिया है.आगे की कार्रवाई जारी हैं..





