रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत दून पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था..SSP देहरादून ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारीयों निर्देशित कर किया ब्रीफ..

कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास  ड्रोन संचालन पर पूर्ण रूप से  प्रतिबन्धित..

कार्यक्रम स्थल व वीआईपी रूट पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश…

कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बिना अनुमति के ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबन्धित..

देहरादून: सोमवार 12 फरवरी 2024 को रक्षामंत्री भारत सरकार  राजनाथ सिंह के प्रस्तावित जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त  पुलिस अधिकारीयों को रविवार (11फ़रवरी 2024) को SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा महत्वपूर्ण दिशानिर्देश देते हुए ब्रीफिंग किया गया…ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्यों के दृष्टिगत सभी पुलिस ऑफिसरों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया..इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित  अधिकारीयों को ब्रीफ किया गया कि ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से पूर्व अपने ड्यूटीस्थल पर पहुंचकर,अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर ले..साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चैक कर लिया जाये.कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाए..इसके अतिरिक्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोडा जाये. ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी. सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सादे व वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चैक करते हुए उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लें..एसएसपी ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण अपने ड्यूटी स्थल को छोडकर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों.. साथ ही वीआईपी रुट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही सम्पूर्ण रुट व्यवस्था का भली प्रकार निरीक्षण कर मार्ग में हो रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से संपर्क कर निर्देशित करें.. साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि वीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो. इसके अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रक्षा मंत्री जी के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उडाने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी के द्वारा ड्रोन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की कवरेज की जानी हो तो उसे पहले अनुमति लेनी अनिवार्य होगी.. 

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस: पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वाले कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल…पुलिस बल में अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी..विभागीय कार्रवाई के साथ ही  कानूनी कार्रवाई भी जायेगी : SSP देहरादून..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें