बद्रीनाथ की चरण पादुका उफ़नती नदी के खरतनाक धारा में फ़ंसे साधुओं को SDRF ने बहादुरी से किया सकुशल रेस्क्यू..उफ़नती तेज धारा का ख़तरनाक रेस्क्यू-वीडियो..

बद्रीनाथ: 07 अगस्त 2024 की शाम को कोतवाली बद्रीनाथ से एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि कुछ साधु चरण पादुका के पास रास्ता भटक गए हैं..इस सूचना पर तुरंत SDRF की एक रेस्क्यू टीम 07:10 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई.रेस्क्यू टीम ने कठिन और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 03 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करते हुए मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को मौके पर स्थितियां विपरीत मिली,घटनास्थल पर साधु उफनती हुई तेज वेग से चलती बरसाती धारा के दूसरी ओर फंसे हुए थे.लेकिन SDRF टीम ने उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए बरसाती धारा के बीच में फंसे साधुओं तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. इसके बाद राहत बचाव दल ने अपनी तत्परता और कुशलता से कार्य करते हुए, कुछ ही समय में चरण पादुका पहुंचकर वहाँ फंसे हुए साधुओं को बहादुरी से सकुशल रेस्क्यू किया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून रिलायंस ज्वैलरी लूट प्रकरण..डकैतों को वाहन उपलब्ध कराने वाले गैंग के मुख्य सदस्य को दून पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार…गिरोह के बाकी सदस्यों की धरपकड के लिए अन्य राज्यों में पुलिस की दबिशें जारी…

 रेस्कयू वीडियो

रेस्कयू किये गए साधु..

1. बाबा सर्वेश्वर, उम्र 32 वर्ष, निवासी खाम चौक।

2. जितेंद्र गिरी महाराज, उम्र 38 वर्ष।

3. शिवानंद सरस्वती, उम्र 31 वर्ष, निवासी पाताल गंगा लांची।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान: चारधाम यात्रा में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ठगी का सिलसिला जारी.. दिल्ली,NCR और हरिद्वार की ट्रैवल एजेंसियों पर मुक़दमा दर्ज..दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी का संचालक गिरफ्तार...

4. बाबा हरिलाल, उम्र 82 वर्ष, निवासी खाम चौक।

SDRF रेस्क्यू टीम ने इन साधुओं को सुरक्षित आश्रम में पहुँचाया.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें