मुख्यमंत्री सुरक्षा जवान मौत मामले में पुलिस का आया बयान,छुट्टी न मिलने के कारण आत्महत्या को ADG ने किया खारिज,मामला एक्सीडेंटल भी हो सकता है ! जांच के बाद ही मौत का कारण होगा स्पष्ट:ADG

देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की धामी सिक्योरिटी में तैनात कमांडो प्रमोद रावत द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला गुरवार दोपहर सामने आया. हालांकि यह घटना बीती रात की CM आवास के समीप बैरक की बताई जा रही है.बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी तब सामने आयी जब अन्य जवान आज दोपहर बैरक पहुंचे.वही इस घटना को लेकर पुलिस की विशेष जांच दल फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मौत के सही कारणों को तलाशने में जुटी है. उधर प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस तरह से मौत का कारण मृतक जवान को छुट्टी न मिलने व तनाव को लेकर सामने आयी थी इन सब बातों को खारिज करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि ये हथियार को साफ करते समय एक्सीडेंटल की घटना भी हो सकती है.क्योंकि मृतक जवान ने आगामी 16 जून 2023 से छुट्टी का आवेदन किया था,जो अभी दूर की बात हैं,तो ऐसे में मौत का कारण अभी छुट्टी कैसे हो सकता है. प्रारंभिक जांच में छुट्टी की कोई बात अभी सामने नहीं आयी हैं.वही ADG ने यह भी कहा कि तनाव वाली बात को कहना भी सही नहीं हैं. मृतक परिवार से संपन्न था अभी 1 दिन पहले ही उसकी फैमिली उनसे मिलकर वापस अपने घर लौटी है. मृतक के परिवारजनों को सूचना देकर अन्य तरह की भी जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक के मोबाइल फोन की भी जांच हो रही है.ऐसे में यह घटना खुदकुशी या एक्सीडेंटल है ये भी अभी क्लियर नहीं हुआ है.ADG ने कहा कि अभी फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर पुलिस सही कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है. जांच पड़ताल के उपरांत FSL की रिपोर्ट भी कुछ विषय स्पष्ट करेगी. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात मृतक प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के कपलसंयु पट्टी के अगरोड़ा का निवासी था.

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ धाम में लडक़ी के छोटे कपड़ो को लेकर विवाद, लड़की पर भड़क गए लोग..वीडियो हुआ वाइरल

 वर्ष 2007 बैच का जवान था मृतक, घटना में ak-47 राइफल

अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि मृतक 2007 बैच का जवाब था. घटनास्थल की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला कि उसके सरकारी AK47 राइफल से एक गोली का सूट निकला है. अब जांच पड़ताल के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी कि क्या हथियार साफ करते समय यह एक्सीडेंटल  केस हुआ है या कोई और मामला है.

यह भी पढ़ें 👉  Good News: उत्तराखंड पुलिस के नाम एक और राष्ट्रीय गौरव,ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में ADG अमित सिन्हा ने जीता गोल्ड मेडल..विश्व चैंपियनशिप के लिए भी हुए चयनित.. 
बाइट:अभिवन कुमार,ADG, उत्तराखंड पुलिस

प्रथम दृष्टि में एक्सीडेंटल केस,जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा: SSP

 वही मौके पर पहुंचे एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने बताया प्रथम दृष्टि से यह एक्सीडेंटल केस प्रतीत होता हैं. जिसमें अंदेशा हैं कि सर्विस एके-47 हत्यार को साफ करते हुए जवान को गोली लग हो.  एसएसपी ने कहा कि जांच की जा रही है और जांच के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण बताया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों के खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी... एक ही दिन में 30 वारंटियो को किया गिरफ्तार..बीते 30 दिनों में 150 वारंटी दबोचे गए...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें