देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने जा रहा है 15 और 16 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। जिससे तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के मैदानी क्षेत्र ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में इस समय कम धूप वाले स्थानों में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच छह दिन राज्य के मैदानी जिलों में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि 15 और 16 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में हिमपात हो सकता है।