देहरादून में 09 दरोगाओं के ताबड़तोड़ ट्रांसफर.

देहरादून: जनपद में 09 सब-इंस्पेक्टर (दरोगाओं) के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं.एसएसपी/DIG देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार सुबह ही ट्रांसफर आदेश जारी करते हैं तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किए स्थानों पर दरोगाओं को नियुक्त होने के आदेश दिए.

ट्रांसफर सूची

1-उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी चौकी सभावाला से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती थाना वसत विहार.

यह भी पढ़ें 👉  बॉबी पंवार की बड़ी मुश्किलें !.. हिंसक आंदोलन करना और लोगों को उकसाने आरोप में शामिल होना पड़ सकता है भारी !..अब तक 08 मुक़दमें दर्ज हैं बॉबी पवार के विरुद्ध: पुलिस...सशर्त जमानत का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी जवाब-तलब...

2- उप निरीक्षक विवेक राठी चकराता थाना से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती चौकी प्रभारी सभावाला (सहसपुर)

3- उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर (डालनवाला) से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती चौकी प्रभारी आशा रोड़ी (थाना क्लेमेंनटाउन)

4-उप निरीक्षक दिवेश खुगशाल चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती चौकी प्रभारी करनपुर (कोतवाली डालनवाला).

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर हैं दून पुलिस की नज़र..SSP देहरादून के निर्देश पर जनपद की सीमाओं व आंतरिक बैरियर्स पर लगातार जारी हैं सघन चैकिंग अभियान.. 

5- उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी कोतवाली डोईवाला से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती चौकी प्रभारी बाईपास चौकी (नेहरू कॉलोनी थाना).

6- उप निरीक्षक निखिल देव चौकी प्रभारी लाखामंडल थाना चकराता से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती कोतवाली डालनवाला.

यह भी पढ़ें 👉  कालसी क्षेत्र में हुई निर्मम हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा.. मृतक का भाई ही निकला हत्यारा.. मामूली बात पर मौत के घाट उतारा...

 7-उप निरीक्षक जसपाल गुसाईं कोतवाली डालनवाला से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती चौकी प्रभारी लाखामंडल (थाना चकराता)

8- उप निरीक्षक मुकेश डिमरी थाना कैंट से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती कोतवाली पटेल नगर .

9-उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता कोतवाली पटेल नगर से कार्यमुक्त कर नवीन तैनाती थाना कैंट.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें