अपडेट: सेना के साथ गश्त पर गए , 3 स्थानीय पोर्टरों की मौत ।शव बरामद ,बर्फ में दबे मिले शव ..

उत्तरकाशी

ITBP के जवानों के साथ गश्त पर गए 3 स्थानीय पोर्टर जो कि वापस लौटते वक़्त तेज बर्फबारी के चलते रास्ता भटक गए थे ,जिसके लिए सेना द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया गया। गहन खोजबीन के बाद सेना तीनो पोर्टरों के शव बर्फ के नीचे दबे मिले,पोर्टरों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिए गए है। ये सभी स्थानीय पोर्टर थे जो सीमा पर आईटीबीपी के साथ गस्त पर गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से फिल्म अभिनेता मोहन बाबू ने की मुलाकात..उत्तराखण्ड की फिल्म नीति को बताया फिल्मों को बढ़ावा देने वाला..राज्य में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा..

आईटीबीपी के तीनों मृतक पोर्टर उत्तरकाशी जिले के है
नाम संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी, दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है।

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई बस्ती में आगजनी घटना पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज..लोग जिसे मान रहे थे दुर्घटना,वो निकली सोची समझी आगजनी की घटना..एसएसपी अजय सिंह की पैनी नजर अपराधियों पर पड़ी भारी….सीसीटीवी में कैद आग लगाने की घटना..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें