अपडेट: सेना के साथ गश्त पर गए , 3 स्थानीय पोर्टरों की मौत ।शव बरामद ,बर्फ में दबे मिले शव ..

उत्तरकाशी

ITBP के जवानों के साथ गश्त पर गए 3 स्थानीय पोर्टर जो कि वापस लौटते वक़्त तेज बर्फबारी के चलते रास्ता भटक गए थे ,जिसके लिए सेना द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया गया। गहन खोजबीन के बाद सेना तीनो पोर्टरों के शव बर्फ के नीचे दबे मिले,पोर्टरों के शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिए गए है। ये सभी स्थानीय पोर्टर थे जो सीमा पर आईटीबीपी के साथ गस्त पर गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी सौन्दर्यीकरण का कार्य लेटलतीफी से बना सिरदर्द,मुख्य सचिव ने निरक्षण कर 15 दिनों में निर्माण कार्य पूरा करने के दिए सख्त निर्देश.. कार्य पूरा न होने तक मसूरी में ही कैंप करेंगे अधिकारी..

आईटीबीपी के तीनों मृतक पोर्टर उत्तरकाशी जिले के है
नाम संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी, दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है।

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम बर्फबारी के चलते 3 मई को केदारनाथ यात्रा स्थगित,यात्री सुरक्षित स्थानों पर जहां है वहीं रहे:पुलिस विभाग

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें