क्राइम: पहले की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या. पूर्व फौजी ने बीवी को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया. पुलिस मौके पर जाँच शुरू….

ऋषिकेश:
थाना रानीपोखरी क्षेत्र के इठरना मार्ग पर एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंच गई है,घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे की बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली 58 वर्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी कुसुम कृषाली 55 वर्ष को गोली मारी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच रही है। पूर्व सैनिक का घर रखवाल गांव भोगपूर्व मार्ग पर स्थित है। रखवाल गांव के प्रधान दीपक चंद ने बताया कि घटना के वक्त पूर्व सैनिक बृजी कृशाली उनकी पत्नी कुसुम के अतिरिक्त उनकी मां और पुत्र वधू घर पर थे। मां और पुत्र वधू मकान के भीतर थे। जबकि यह दोनों घर के आंगन में पानी गर्म कर रहे थे। पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि सभी कमरों की तार पहले से कटी हुई है। पूर्व सैनिक का एक पुत्र एयर फोर्स में और दूसरा पुत्र किसी कंपनी में काम करता है दोनों बाहर सेवारत है।

यह भी पढ़ें 👉  खुलासा: आश्रय देने वाले ने ही विश्वासघात कर अपने सहयोगी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा..प्रेमनगर क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा..शातिर हत्यारा गिरफ्तार..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें