देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत परबल गांव नदी के समीप प्लाटिंग एरिया में मिले युवक की शव की पहचान हो गई है..पुलिस द्वारा घटनास्थल ले आस पास के लोगो से पूछताछ कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए मृतक के फोटोग्राफ शेयर किए गए.ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित मृतक की फ़ोटो से उसकी शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम,थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई..परिजनों के अनुसार मृतक शंकर शर्मा का शराब पीने का आदी था,और काफी समय से देहरादून में तेलपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. मृतक की हत्या के संबंध में उसके मौसेरे भाई अमित छेत्री पुत्र शिवम छेत्री निवासी चक्की तोला निरंजनपुर मंडी थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 180/24 धारा 103 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है. पुलिस के अनुसार दर्ज मुक़दमें के वर्कआउट को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रेम नगर पुलिस के अनुसार रविवार 8 सितंबर 2024 सुबह करीब 7:00 बजे निजाम खान पूर्व प्रधान ग्राम परवल द्वारा सूचना दी गई की झाझरा क्षेत्रान्तर्गत परवल रोड पर एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है. सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर देखा तो मौके पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोटे आयी है, प्रथम दृष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था.ऐसे में उच्चाधिकारीयों को सूचित कर मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा मृतक की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगो से पूछताछ कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए मृतक के फोटोग्राफ शेयर किए गए.इसी क्रम मेंसोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित मृतक की फ़ोटो से उसकी शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई. परिजनों तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के वर्कआउट को लेकर अलग-अलग टीम में गठित की गई है..