देहरादून: फर्जी अभ्यर्थी बनकर सरकारी नौकरी की परीक्षा देने आये मुन्नाभाई को दून पुलिस ने दबोचा..

देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में हॉस्टल वार्डन के पदों के लिए आयोजित परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनकर पेपर देने आए एक मुन्ना भाई को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है..पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त अमन कुमार पुत्र संतोष कुमार उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ थाना टप्पल,ग्राम व पोओ-अन्डाला का रहने वाला हैं.. 

यह भी पढ़ें 👉  अपडेट:गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा पुल टूटने से फंसे 40 कांवड़िए.SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 16 को निकाला सुरक्षित..रेस्क्यू अभियान जारी..

थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार रविवार 17 नवंबर 2023 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए हास्टल वार्डन के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई..इस परीक्षा में अभ्यर्थी मुकेश रावत पुत्र सतीश रावत निवासी म0न0 407 अण्डाला थाना खैर जिला अलीगढ (यूपी) के नाम पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने के मामलें में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति/ अभियुक्त अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष) अन्तर्गत धारा 419/420/120बी IPC में गिरफ्तार गिया गया..उक्त मुकदमें में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. 

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश के बीच देहरादून DM- सोनिका सुबह-सुबह आपदा परिचालन केंद्र पहुँची,सड़क सुधार,जलभराव जैसे शिकायतों पर ख़ुद सुनवाई कर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- अमन कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम व पो0 अन्डाला थाना टप्पल जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश…उम्र 25 वर्ष.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें