मुख्य सचिव एस एस संधू कर रहे ब्रीफिंग.
आज कैबिनेट में आए है 13 महत्वपूर्ण प्रस्ताव के विषय..
1- राज्य निर्वाचन आयोग नियमांवाली में हुआ संशोधन.
राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति अब 5 साल, और उम्र 68 तक बढ़ाई गई.
2- जिला विकास प्राधिकरण से जुड़ा विषय.पदों को सृजित को लेकर को लेकर बड़ा निर्णय.
उड़ा सभी जिलों में स्टाफ की नियुक्ति करेगा.
पूर्व में आउटसोर्स से कर्मचारी रखने का हुआ था निर्णय.
3-रेरा को लेकर निर्णय,
नियमावली में हुआ संशोधन.
4-आवास विभाग से नवीन चकराता टाउनशिप को लेकर सीएम की घोषणा पर निर्णय.
इस योजना में 40 गांव और जोड़े गए.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आएगा ए टाउन शिप बनाई जाएगी.
5-उत्तराखंड पर्यटन विभाग में 37 पद और सृजित किए गए.
12 पद जिला मुखालयो में बढ़ाए गए.
25 पद जिलों में फील्ड ऑफिसर के बनेंगे.
6-केदारनाथ क्षेत्र में 4 चिंतन शिविर बनाए जायेंगे.
7-राजस्व विभाग में संग्रह अमीन की सेवा नियमावली में हुआ संशोधन.सेवा नियमावली 2019 में हुआ संशोधन.
8-उच्च शिक्षा से जुड़ा विषय,
उच्च शिक्षा में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्र योजना को मिली स्वीकृति.
हर वर्ष टॉप 3 मे रहने वाले छात्रों को मासिक छात्रवृति मिलेगी.
9-खनन विभाग से जुड़ा विषय,
नियमावली में संशोधन हुआ.
खनन पट्टों की जांच के नियमो में हुआ संशोधन.
10-नैनीताल हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने की मिली केंद्र से मंजूरी.
हल्द्वानी में गोलापार वन विभाग की भूमि पर हाईकोर्ट होगा शिफ्ट,
26.08 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की गई.