देहरादून पुलिस लाइन में गुरुवार “हरियाली तीज महोत्सव” का भव्य कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस अवसर मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रथम महिला गुरमीत कौर व गीता धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अलकनन्दा अशोक, उपवा (उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) व जिलाध्यक्ष विनीता कुँवर द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियो का स्वागत किया गया. “हरियाली तीज महोत्सव” के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही गढवाली और कुमाँउनी लोकनृत्य,पारंपरिक गीतो का गायन प्रस्तुत किया गया.इसके बाद रैम्प वॉक और नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास की बालिकाओं द्वारा योगा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. वही मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथिगण द्वारा झूला झूलने और अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया..
तीज क्वीन बहु/सास प्रतियोगिता – 2023 का भी आयोजन..
“हरियाली तीज महोत्सव” के कार्यक्रम में तीज क्वीन बहु / सास प्रतियोगिता – 2023 का आयोजन भी किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि गुरमीत कौर द्वारा सुमन कार्की (बहु) नीलम (सास) को प्रथम पुरुस्कार जबकि नेहा और सुमन बसेड़ा (बहु) मिनाक्षी सती (सास) को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया.वही काजल और अनिता नेगी (बहु), ज्योति भट्ट (सास) को तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया.