गड़बड़झाला:सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई फर्मो द्वारा करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन बिना अनुबंध के किया जाना सामने आया….व्यक्ति विशेष सहित इन कंपनियों को कारण बताओं नोटिस जारी..

देहरादून: बिल्डर सत्येंद्र साहनी उर्फ बाबा सुसाइड केस में जेल में बंद आरोपित गुप्ता बंधुओ की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं.. पुलिस के अनुसार अब इस केस में इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई फर्मों द्वारा करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन बिना अनुबंध के किया जाना प्रकाश में आया हैं.ऐसे में संबंधित कंपनियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जा रहा है..पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि 05 कम्पनियों द्वारा लगभग 30 करोड़ 95 लाख रूपए का ट्रांजैक्शन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में हुआ है,जबकि उक्त कंपनियों का मृतक के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी अनुबंध नहीं हुआ था.इस संबंध में एक व्यक्ति विशेष सहित उक्त कंपनियों को अब इन ट्रांजैक्शन के संबंध में विवरण प्राप्त किए जाने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की SDRF फ़ोर्स प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज़ों को संजीवनी देने में जुटी

इन कम्पनियों ने बिना अनुबंध के प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का किया ट्रांजैक्शन

पुलिस के अनुसार इस प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अवनी परिधि एनर्जी कम्युनिकेंट कंपनी,विजेता वेबरेजर्स कंपनी , सुरपाल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी,इनवी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी,अर्जुन सिंह जोहाल कंपनी व  NV डिजिटलरीज और ब्रीफेरिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मृतक सतेन्द्र सिंह साहनी की कंपनी साहनी स्ट्रक्चर्स एलएलपी व साहनी इंफ्रा एलएलपी में प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ 95 लाख रूपए का ट्रांजैक्शन हुआ हैं.जबकि उक्त कंपनियों का मृतक के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी अनुबंध होना नहीं पाया गया है.ऐसे में इस संबंध में उक्त कंपनियों को इन ट्रांजैक्सन के संबंध में विवरण प्राप्त किए जाने के लिए नोटिस भेज विवेचना जारी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  जालसाजी: कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की भूमि अपने नाम करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने दबोचा..गिरफ्तार अभियुक्त जनपद देहरादून के अलग-अलग न्यायालयों में पेशकार सहित अन्य पदों पर रह चुका हैं तैनात…

थाना राजपुर पुलिस ने बताया कि  पजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 119/ 24 धारा: 306/385/420/ 120 बी IPC बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि सत्येंद्र साहनी( मृतक) की कंपनियों में कई फार्मो द्वारा करोड़ों का ट्रांजैक्शन बिना अनुबंध किया गया.ऐसे में 05 कंपनियों व 01 व्यक्ति को पुलिस द्वारा  कारण बताओं नोटिस भेजा जा रहा हैं.. 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन को लेकर देहरादून पहुंच रहे PM मोदी..VVIP भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल सहित आस-पास 02 किलोमीटर का दायरा रेड जोन घोषित..पूरा हवाई क्षेत्र भी "नो फ्लाईंग जोन"रहेगा..जमी से लेकर आसमा तक कड़ी सुरक्षा घेरा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें