देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ऑडिट पर उठे सवालों का जवाब देते हुए देहरादून जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी के सीईओ सोनिका ने कहा सरकार के हर विभाग में विकास कार्यो का ऑडिट होता हैं..उसी प्रकार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का भी ऑडिट हुआ है.जिसका जवाब दाख़िल किया गया हैं. DM सोनिका ने कहा की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भारी संख्या तरह की क्वेरीज़ आयी हैं,जिनका उत्तर दिया गया हैं.अब मात्र 30 से 35 क्वेरीज का जवाब देना बाकी हैं,उनका भी नियमानुसार उत्तर देकर निस्तारण किया जाएगा.
दून स्कूल का पुस्ता पूर्व में भी सरकारी बजट से बना था: DM
वही दूसरी ओर देहरादून स्थित विश्वविख्यात दून स्कूल के पुस्ता/दीवार के नए निर्माण पर हुए 04 करोड़ के सरकारी खर्च पर उठे सवालों का भी देहरादून DM/स्मार्ट सिटी CEO सोनिका ने जवाब दिया.उन्होंने कहा कि चकराता रोड़ की तरफ से दून स्कूल का पुस्ता/दीवार को सड़क चौड़ीकरण के तहत तुड़वाया गया था,और फिर उसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया हैं.क्योंकि दून स्कूल का ये पुस्ता पूर्व में PWD विभाग द्वारा सरकारी खर्च से बनाया गया था.यही कारण हैं कि स्मार्ट सिटी बज़ट से स्कूल के पुस्ते को सड़क से पीछे हटाकर नए सिरे से यातायात आवागमन सुगम के दृष्टिगत बनाया गया हैं.DM ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई इस विषय में सवाल उठाता हैं तो उन्हें पहले इसकी जानकारी कर वास्तविकता का पता कर लेना चाहिए.