देहरादून:सरकारी भूमि पर चारदीवारी करने गई प्रशासन टीम का भारी विरोध..सरकारी JCB पर पथराव कर तोडफ़ोड़..53 लोग गिरफ्तार…150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी:SSP देहरादून

देहरादून: भारत सरकार के जलवायु पर्यावरण मंत्रालय द्वारा ISWM (ट्रेंचिंग) प्लाट के लिए ऋषिकेश के लालपानी बीट में आवंटित भूमि पर चारदीवारी करने गई पुलिस और प्रशासन के टीम का भारी विरोध कर पथराव व तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने अराजकता फैला सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 53 लोगों को गिरफ्तार कर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इतना नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी कार्य करने गई JCB पर पथराव कर तोड़फोड़ की घटना को देखते हुए पुलिस घटनास्थल में बनाए गए वीडियो फुटेज से अन्य लोगों की पहचान कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- रिलायंस लूट कांड: डकैतों की धरपकड़ में खुद मोर्चा संभाल 5 दिनों से बिहार में डटे रहे SSP.. दून पहुँचकर मीडिया से साझा की महत्वपूर्ण जानकारियां.. समय लग सकता हैं,लेकिन लुटेरों को सलाखों के पीछे धकेल कर ही दम लेंगे: SSP देहरादून...

घटना स्थल से उपलब्ध वीडियो फ़ुटेज से लोगों की पहचान कर आगे की कार्यवाही जारी:पुलिस

जानकारी के अनुसार सोमवार 18 सितंबर 2023 को नगर निगम आयुक्त अपनी टीम सहित जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आई.एस.डब्ल्यू.एम (ट्रेंचिंग) प्लाट के लिए आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिये लालपानी बीट गई थी.लेकिन इस दौरान मौके पर महिलाओं और पुरुषों द्वारा चारदीवारी कार्य में लगी JCB को रोकने के लिये पहले सड़क को काटा गया.फिर इसके उपरांत राजकीय कार्य में लगी JCB के आगे आकर JCB पर पथराव कर उसमें तोड़फोड़ की गई.ऐसे में इस अराजकता भरे उपद्रव से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.मामलें की गंभीरता को देखते हुए मौके से 30 महिलायें व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया.जबकि 13 पुरुष व 06 अन्य महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया.वही सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं JCB के साथ तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता दिनेश प्रसाद उनियाल द्वारा लगभग 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली पर धारा 147/427/353/332 IPC सहित 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया.वही अब पुलिस अपनी जांच-पड़ताल में मौके से उपलब्ध वीडियो फुटेज को जांच कर उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर दर्ज मुकदमें के तहत आगे की कार्यवाही में जुटी हैं. वही इस पूरे मामलें की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने साफतौर पर कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त  कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव में इस बार जनपद देहरादून में वोटर्स का आंकड़ा 15 लाख 49 हजार के पार..90 फ़ीसदी मतदान टारगेट लेकर युद्स्तर की तैयारियों में जुटा जिला निर्वाचन....सभी मतदाताओं से अपील बढ़चढ़ करें इस बार वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी.....देहरादून में ये हैं वोटर्स के आंकड़े..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें