ISBT दुष्कर्म मामलें में देहरादून पुलिस की इन्वेस्टिगेशन बुलेट ट्रेन की तर्ज़ पर गतिमान…मंगलवार को SIT सर्विलांस टीम ने दिल्ली कश्मीरी गेट बस स्टेशन से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए..

घटना से सम्बन्धित एक मजबूत गवाह के बयान कोर्ट में दर्ज…कल पीड़िता के बयान न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे….

देहरादून: आईएसबीटी के अंदर रोडवेज की बस में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामलें में देहरादून पुलिस की इन्वेस्टीगेशन बुलेट ट्रेन की तर्ज पर प्रतिदिन आगे बढ़ रही हैं.एक दिन पहले गठित की गई एसआईटी टीम मंगलवार दिल्ली पहुंची.जहां सर्विसलांस टीम ने दिल्ली कश्मीरी गेट बस स्टेशन और उसके आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल घटना से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए.. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि मामला बेहद गंभीर व संवेदनशील है.ऐसे में दुष्कर्म से जुड़े आरोपियों के खिलाफ दून पुलिस की SIT लगातार पुख्ता सबूत एकत्र कर सख़्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रही हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि इस केस में किसी भी तरह की त्रुटि या कोताही न बरती जाए,इसको लेकर एसपी सिटी के नेतृत्व में अलग-अलग विशेषज्ञों की एक विशेष SIT गठित की गई है जो बिना रुके देहरादून से दिल्ली तक काम कर रही है..एसएसपी ने कहा कि गठित SIT घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में ठोस व प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके इसको लेकर दून पुलिस कटिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार पुलिस ने 24 घटें में ज्वैलरी शॉप चोरी का किया खुलासा,20 लाख की ज्वैलरी बरामद कर 02 शातिर चोरों को दबोचा.
बाईट:-अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून..

महत्वपूर्ण गवाह के बयान कोर्ट में दर्ज,पीड़िता के बयान कल होंगे..

देहरादून पुलिस के अनुसार इसके अतिरिक्त घटना से सम्बन्धित 01 महत्वपूर्ण गवाह के आज मंगलवार को न्यायालय के समक्ष बयान अंकित कराये गये.साथ ही पीडिता के बयान अंकित कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में आज दाखिल किया गया.जिसमें न्यायालय से पीडिता के राजकीय बालिका निकेतन में काउन्सलर की उपस्थिति में बयान अंकित कराने का अनुरोध किया गया है.ऐसे में अब कल बुद्धवार पीड़ित बालिका के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान अंकित कराये जायेंगे.

यह भी पढ़ें 👉  Good News: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्यसचिव ने जारी किए निर्देश..

सभी महत्पूर्ण कड़ीयों को साक्ष्य में जोड़ने के लिए SIT कर रही गहनता से जांच..शीघ्र अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड भी लिया जाएगा: एसएसपी देहरादून

 बता दें कि देहरादून ISBT में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की मजबूत विवेचना को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्पेशल विशेषज्ञों वाली SIT टीम का गठन किया गया हैं. ताकि गठित SIT घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में ठोस व प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.एसएसपी के इसी निर्देशों के क्रम में SIT की सर्विलांस टीम को घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेजों को एकत्र करने के लिए दिल्ली भेजा गया था.जहां आज मंगलवार (20अगस्त 2024) को सर्विलांस टीम द्वारा दिल्ली कश्मीरी गेट बस स्टेशन एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेजों से घटना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं. 

यह भी पढ़ें 👉  थाना बसंत विहार निर्मित भवन/संपत्ति ध्वस्थीकरण आदेश पर जिला अदालत से लगी रोक..अगली सुनवाई 03 फरवरी मुक़र्रर…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें